ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला खिलाड़ियों का ‘कॉपी-पेस्ट’ ट्वीट,ट्रोल हुईं तो डिलीट किया

एक जैसे ट्वीट पर ट्रोल होने पर मैरी कॉम और गीता फोगाट ने अपना-अपना ट्वीट डिलीट किया 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेहतर सरकारी योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करती हुईं कई महिला खिलाड़ियों ने एक ही जैसे ट्वीट कर डाले. लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू होते ही बॉक्सर मैरी कॉम और रेसलर गीता फोगाट ने अपने ट्वीट हटा लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई महिला स्पोर्ट्स स्टार्स  ने लिखा कि दिवाली पर महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान के प्रयास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. जब आपके काम को कोई मान्यता देता है तो यह आपको कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करती है. इससे भारत का मान बढ़ता है. 

एक जैसा ट्वीट पर जम कर हुईं ट्रोल

लेकिन खिलाड़ियों ने एक दूसरे के ट्वीट को कॉपी-पेस्ट कर अपने-अपने हैंडल से ट्वीट करना शुरू कर दिया. रेसलर पूजा ढांडा तो कॉपी-पेस्ट करते समय 'Text' भी हटाना भूल गईं. इसके बाद ही कॉपी-पेस्ट वाले ट्वीट पर लोगों की नजर पड़ी. ये खिलाड़ी ट्विटर पर ट्रोल होने लगीं. इस पर ढांडा ने अपना ट्वीट हटा लिया और इसके बाद मैरी कॉम और गीता फोगाट ने अपने ट्वीट हटा लिए. गीता ने रविवार को इस ट्वीट को न सिर्फ हटाया बल्कि पीएम मोदी को धन्यवाद करते हुए नया मैसेज लिखा.

एक जैसे ट्वीट पर ट्रोल होने पर मैरी कॉम और गीता फोगाट ने अपना-अपना ट्वीट डिलीट किया 
महिला खिलाड़ियों ने सरकार की एक पहल के लिए पीएम की तारीफ में एक जैसा ट्वीट किया
फोटो : ट्विटर
जिन खिलाड़ियों ने एक जैसे ट्वीट किए, उनमें मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु, साईना नेहवाल, टीटी प्लेयर मनिका बत्रा, रेसलर निकहत जरीन आदि शामिल हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

#BharatKiLaxmi के लिए किया था तारीफ में ट्वीट

ये पोस्ट सरकार पहल #BharatKiLaxmi को प्रमोट करने के के उद्देश्य से की गई थीं. यह पहल गरीब बच्चों को पढ़ाने वाली और हेल्थ-सेनिटेशन को बढ़ावा देने की महिलाओं की उपलब्धियों को बताने के लिए की गई है. महिला डॉक्टरों, इंजीनियर और वकील के तौर पर काम करने वाली महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में बताना ही इस पहल का मकसद है. लेकिन सरकार की इस पहल और पीएम मोदी की तारीफ में एक जैसा ट्वीट इन खिलाड़ियों के लिए किरकिरी करा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×