11 से 13 मार्च तक दिल्ली में यमुना तट पर वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल खत्म हो जाने के बाद मीडिया में वहां पसरे कूड़े की खबरें सुर्खियों में थीं.
द क्विंट ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था और फंक्शन के बाद की फैले मलबे की तस्वीरें भी आपतक पहुंचाईं थी. इस स्टोरी में आप सोमवार को घटनास्थल की स्थिती का आकलन कर सकते हैं.
लेकिन इन सब खबरों को नकारते हुए श्री श्री रविशंकर ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर आयोजन स्थल की तस्वीरें डाली हैं. श्री श्री रविशंकर ने ये दावा किया है कि वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के आयोजन के बाद वेन्यू को पूरी तरह साफ कर दिया गया है और तीन हफ्ते में वहां बना विशाल स्टेज भी हटा दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)