ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘SSC पेपर लीक की CBI जांच हो’ पांचवें दिन भी हजारों छात्र सड़क पर

पूरे देश के लगभग एक लाख 89 हजार परिक्षार्थियों ने करीब 9 हजार पदों के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

SSC की एक दवाई, CBI, CBI .. SSC मतलब स्पेशल स्कैम कमीशन.. ये आवाज दिल्ली के लोधी रोड स्‍थ‍ित स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के दफ्तर के बाहर गूंज रही है. दरअसल, दिल्ली में SSC परीक्षा में कथित पेपर लीक होने के खिलाफ देश के कई राज्यों से आने वाले हजारों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. ये छात्र एसएससी ऑफिस के बाहर पिछले 5 दिनों से डंटे हुए हैं. ये छात्र इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूरे देश के लगभग एक लाख 89 हजार परिक्षार्थियों ने करीब 9 हजार पदों के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
0

क्या है छात्रों का आरोप?

क्विंट से बात करते हुए एक छात्र पुरवेश ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने 17 से 22 फरवरी 2018 को सीजीएल टियर 2 की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई थी. उन्होंने कहा:

इस एंट्रेंस एग्जाम में जो प्रश्न पत्र हमें मिला था, वो सोशल मीडिया पर शेयर हो चुका था. जिस एग्जाम में आप बाहर से एक कलम तक नहीं ले जा सकते हैं, जहां लड़कियों को कान की बाली तक उतार देनी होती है, वहां एग्जाम दे रहे एक स्टूडेंट के कंप्यूटर का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

बता दें कि पूरे देश के लगभग एक लाख 89 हजार परीक्षार्थियों ने 9,372 पदों के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया था. इस परीक्षा में वही कैंडिडेट शामिल हुए थे, जो अगस्त 2017 में टियर 1 की परीक्षा में शामिल हुए थे. टियर 2 की ये परीक्षा पहले 27 नवंबर को होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से यह परीक्षा टलती चली गई. और जब हुई, तो प्रश्न पत्र लीक होने का इल्‍जाम लगा.

पूरे देश के लगभग एक लाख 89 हजार परिक्षार्थियों ने करीब 9 हजार पदों के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है एसएससी और एग्जाम का मामला?

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग मतलब एसएससी देशभर में कई परीक्षा कराता है. इन एग्जाम को तीन भागों में बांटा जाता है. पहला सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) एग्जाम, दूसरा सीएचएसएल और तीसरा एमटीएस. इन परीक्षाओं से चुनकर जो छात्र आते हैं, वो इनकम टैक्स ऑफिसर, सेल टैक्स, केंद्रीय सचिवालय इन सब सरकारी दफ्तरों में अधिकारी बनते हैं.

बिहार से आए दीपक बताते हैं:

इतनी मेहनत करके हमने प्री एग्जाम क्वालीफाई किया और अब एसएससी ने टेक्निकल गलती बताकर एग्जाम कैंसिल कर दिया है. एसएससी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है. हम लोग एक साल से सिर्फ इस उम्मीद में जी रहे हैं कि नौकरी मिलेगी, तो हमारे घर की हालत बेहतर होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसएससी का रुख साफ नहीं

इन आरोपों के बीच एसएससी के चेयरमैन अशीम खुराना ने बुधवार रात ऑफिशियल बयान जारी कर कहा कि एसएससी टियर-II परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे स्टूडेंट्स दो कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर छात्रों के पास सबूत है तो वो कमीशन को दें.

एसएससी के मुताबिक, अगर कोई गड़बड़ी हुई है, तो खुद छात्र साबित करें. इसके बाद मामले में जांच कराने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग से सलाह ली जा रही है. साथ ही सर्विस प्रोवाइडर का सेंट्रल सर्वर चेन्नई में है, जोकि अगले वर्किंग डे मतलब 5 मार्च पर जांच शुरू करेगी.

राजनीतिक दल भी आए मैदान में

SSC परीक्षा में कथित धांधली को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे छात्रों को सोशल मीडिया के बाद अब नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है. शशि थरूर ने समर्थन जताया है. साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी इस परीक्षा में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है.

शनिवार को को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात की. मनोज तिवारी ने छात्रों को उचित कार्रवाई का अाश्वासन दिया. वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हूडा ने भी छात्रों के समर्थन में पहुंचकर उनकी आवाज उठाई.

पूरे देश के लगभग एक लाख 89 हजार परिक्षार्थियों ने करीब 9 हजार पदों के लिए इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
प्रदर्शनकारी परीक्षार्थ‍ियों के बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र हूडा
(फोटो: शादाब मोइज़ी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विरोध प्रदर्शन को देख जेएलएन मेट्रो किया बंद

दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास छात्रों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को लोगों के लिए जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम स्टेडियम बंद कर दिया.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसे दिल्ली पुलिस की सलाह पर सुबह नौ बजे बंद किया गया. उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक यह स्टेशन बंद रखा जाएगा.

पुलिस ने कहा कि स्टेशन भवन के पास बड़ी संख्या में छात्रों के इकट्ठा होने के बाद कोई परेशानी पैदा होने से रोकने के लिए स्टेशन को लोगों के लिए बंद कर दिया गया.

छात्रों का आरोप- सरकार हमारी आवाज दबानी चाहती

छात्रों का आरोप है कि सरकार उनकी आवाज दबाना चाहती है. जींद से आए कबीर बताते हैं कि मेट्रो स्टेशन इसलिए बंद किया गया है, ताकि छात्रों को यहां आने से रोका जा सके, जिससे उनका विरोध कमजोर पड़ जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×