ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी की चीनी मिलें बनाएंगी हैंड सैनिटाइजर 

इस पहल से चीनी उद्योगों के राजस्व को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के कारण स्थानीय बाजारों में मास्क और सैनेटाइजर की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी है. पूरे भारत में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते इसकी कमी पड़ गई है.

राज्य सरकार ने प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 29 को ‘अल्कोहल-बेस’ सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिन मिलों को अनुमति मिली है, उनमें से पांच बिजनौर जिले की हैं. इस पहल से चीनी उद्योगों के राजस्व को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. गन्ने के रस से चीनी निकाले जाने के बाद, गुड़ से शराब का उत्पादन किया जाता है. इसलिए, इन मिलों में सैनिटाइजर का उत्पादन करने के लिए कच्चा माल होगा.

0

अतिरिक्त गन्ना आयुक्त वी. के. शुक्ला ने कहा, "कोरोनावायरस ने देश को दहला दिया है जिसके बाद से सैनिटाइजर की मांग आसमान छू गई है. बाजार में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर है, जो इस निर्णय के बाद कम हो जाएगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये 24 मिलें रविवार से सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर देंगी. अधिकारियों ने कहा कि अकेले बिजनौर में बरकतपुर मिल से प्रतिदिन लगभग 5,000 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 979 तक पहुंचा कन्फर्म केस का आंकड़ा

भारत में लगातार नोवेल कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वायरस से संक्रमण के 867 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 979 कन्फर्म केस सामने आए हैं. COVID-19 की वजह से देश में 25 लोगों की जान जा चुकी है. 86 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×