ADVERTISEMENTREMOVE AD

करतारपुर जाने के सवाल पर सनी बोले- मैं नहीं जाऊंगा तो कौन जाएगा?

9 नवंबर को होगा करतारपुर कॉरिडोर का उद्धघाटन

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद सनी देओल भी पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब गुरद्वारे जाएंगे. पंजाब के गुरदासपुर से सांसद, देओल ने उद्धाटन समारोह से दो दिन पहले गुरुवार को कहा कि अगर वो नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनी देओल से जब पूछा गया कि क्या वो करतारपुर कॉरिडोर के उद्धघाटन समारोह में शामिल होंगे, तो बीजेपी सासंद ने कहा,

‘मैं नहीं जाऊंगा तो कौन जाएगा? मैं बिल्कुल जाऊंगा, ये मेरा क्षेत्र और मेरा घर है.’

सनी देओल उस आधिकारिक जत्थे का हिस्सा होंगे, जो 9 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्धघाटन समारोह में शामिल होगा.

0

नवजोत सिंह सिद्धू को भी मिली इजाजत

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान में करतारपुर उद्धघाटन समारोह में शामिल होने के लिए भारत सरकार से इजाजत मिल गई है. सिद्धू ने हाल ही में तीसरी बार विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्टी लिखकर इजाजत मांगी थी. सिद्धू ने लिखा था कि अगर उनकी तीसरी चिट्ठी का भी जवाब नहीं दिया जाता है, तो लाखों श्रद्धालुओं की तरह वो भी करतारपुर जाएंगे.

सिद्धू को पाकिस्तान में 9 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्धघाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान सरकार ने न्योता भेजा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×