ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से संबंधित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लुटियंस दिल्ली के सेंट्रल विस्टा (Central Vista) क्षेत्र के भूमि उपयोग के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.

जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा कि कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता क्योंकि ये नीतिगत मामला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता ने ये तर्क नहीं दिया है कि भूमि उपयोग में परिवर्तन एक दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया है. ये याचिकाकर्ता की मांग है कि पहले ये जिस प्रकार का क्षेत्र था इसे उसी तरह बनाए रखा जाना चाहिए था.

कोर्ट ने कहा कि ये न्यायिक समीक्षा का दायरा नहीं हो सकता है. ये संबंधित प्राधिकरण के लिए और सार्वजनिक नीति का मामला है.

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर ने याचिकाकर्ता राजीव सूरी के वकील से पूछा कि 'क्या उपराष्ट्रपति के आवास के स्थान के बारे में आम लोगों से सुझाव लिया जाना चाहिए?'

याचिकाकर्ता राजीव सूरी के वकील द्वारा दिए गए तर्क में दावा किया गया कि अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करती है और दिल्ली के निवासियों को सेंट्रल विस्टा में हरे और खुले स्थान से वंचित करेगी.

पीठ ने कहा कि केंद्र ने रिकॉर्ड में लाया है कि वे हरित क्षेत्र को समग्र रूप से बढ़ाएंगे.

याचिकाकर्ता द्वारा आगे कहा गया कि परिवर्तन के बाद बच्चों को मनोरंजक खेल क्षेत्र और बड़े पैमाने पर परिवहन प्रणालियों के अधिकार से वंचित किया जाएगा.

याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि अधिकारियों को वैकल्पिक स्थलों का पता लगाना चाहिए और हरित क्षेत्रों की रक्षा की जानी चाहिए. केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में भारत के लोगों से संबंधित मुक्त खुली जगहों को हड़पने के इरादे से अधिसूचना जारी करके जनता के विश्वास को धोखा दिया है.

जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा कि उस जमीन का उपयोग हमेशा से सरकारी कामों के लिए होता रहा है, आप यह कैसे कह सकते हैं कि एक बार मनोरंजन क्षेत्र के लिए सूचीबद्ध होने के बाद इस क्षेत्र को किसी और काम के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता है? क्या अधिकारी क्षेत्र के विकास के लिए इसे संशोधित नहीं कर सकते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से भूमि उपयोग में बदलाव के लिए जारी अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने का आग्रह किया.

केन्द्र द्वारा कहा गया कि क्षेत्र का उपयोग सरकारी कार्यालयों के लिए 90 वर्षों से किया जा रहा है और हरित नुकसान की भरपाई की जाएगी.

बता दें कि राजीव सूरी ने इससे पहले भूमि उपयोग में बदलाव के संबंध में 4 मार्च, 2020 के सार्वजनिक नोटिस को चुनौती दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×