ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई से परेशान हो रहे जज, वकीलों को लगी फटकार

"श्रीमान वकील, अब आप सर्वोच्च न्यायालय में काम कर रहे हैं क्या आप बहस करने के लिए एक डेस्कटॉप नहीं रख सकते."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करोना (Corona) के बढ़ते मामलों के कारण कई दिनों से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सुनवाई ऑनलाइन चल रही है. लेकिन ऑनलाइन चल रही कोर्ट की सुनवाई में खलल पैदा हो रही है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने ऑनलाइन सुनवाई को लेकर अपनी असहमति व्यक्त की है.

बेंच का मानना है कि कई एडवोकेट मोबाइल फोन के द्वारा सुनवाई में हिस्सा ले रहे हैं जिसकी वजह से सुनवाई के बीच काफी खलल पैदा हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीफ जस्टिस समेत इस बेंच में शामिल जस्टिस एस बोपन्ना और हिमा कोहली के अनुसार एक दिन में कम से कम दस ऐसी सुनवाई को स्थगित करना पड़ा जिसमें एडवोकेट की तरफ से कभी ऑडियो तो कभी वीडियो में दिक्कतें आ रही थीं.

बेंच ने एक सुनवाई के दौरान कहा, "वकील अपने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए सुनवाई में पेश हो रहे हैं और दिखाई नहीं दे रहे हैं. हमें इस मोबाइल बिजनेस पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है. श्रीमान वकील, अब आप सर्वोच्च न्यायालय में काम कर रहे हैं और नियमित रूप से उपस्थित होते हैं. क्या आप बहस करने के लिए एक डेस्कटॉप नहीं रख सकते."

एक अन्य मामले की सुनवाई के दौरान, बेंच ने वकील की ओर से खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या पर ध्यान दिया और कहा, "हमारे पास इस तरह के मामलों को सुनने की कोई ऊर्जा नहीं है. कृपया एक ऐसी प्रणाली तैयार करें जिससे हम आपको सुन सकें. दस मामले इस तरह खत्म हो गए हैं और हम चिल्ला रहे हैं."

बता दें कि मार्च 2020 से ही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई समय-समय पर ऑनलाइन की गई. इस बार भी जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे तो कोर्ट ने 2 जनवरी से सुनवाई को ऑनलाइन कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×