ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार केसः सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 14 दिसंबर को करेगी सुनवाई

पांच सदस्यीय संविधान पीठ करेगी आधार मामले की सुनवाई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आधार को विभिन्न योजनाओं से अनिवार्य रूप से जोड़ने की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ गुरुवार को सुनवाई करेगा.

याचिकाकर्ताओं ने बैंक खाते और मोबाइल नंबर सहित विभिन्न योजनाओं से आधार को अनिवार्य रूप से जोड़ने के मामले में अंतरिम राहत को बढ़ाने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविल्कर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड की पीठ ने कहा कि संविधान पीठ 14 दिसंबर को अपराह्न दो बजे मामले की सुनवाई करेगी.

केंद्र ने 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि विभिन्न सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं को आधार से अनिवार्य रुप से जोड़ने की समय सीमा को अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढाया जाएगा.

कोर्ट ने 27 नवंबर को कहा था कि वह विभिन्न योजनाओं को आधार से अनिवार्य रुप से जोड़ने के केंद्र के कदम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ के गठन पर विचार कर सकता है.

ये भी पढ़ें- ‘आधार’ न होने के भी अपने फायदे हैं, मैरिड से सिंगल होना हुआ आसान!

0
पांच सदस्यीय संविधान पीठ करेगी आधार मामले की सुनवाई
योजनाओं को आधार से लिंक करने की समय सीमा को अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढाया जाएगा.
(फोटोः iStock/द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार बनाम निजता का अधिकार

हाल ही में उच्चतम न्यायालय की नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा था कि संविधान के तहत निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है. कई याचिकाकर्ताओं ने आधार की वैधता को चुनौती देते हुए दावा किया था कि यह निजता के अधिकारों का उल्लंघन करता है. लेकिन सरकार ने न्यायालय में कहा कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड है उन्हें इसे सिम कार्ड, बैंक खाते, पैन कार्ड और अन्य योजनाओं से लिंक कराना होगा.

सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाकर्ताओं ने आधार को बैंक खातों और मोबाइल नंबर से लिंक करने को गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया है. उन्होंने सीबीएसई के छात्रों के परीक्षाओं के लिए बैठने के लिए आधार को जरूरी बनाने के कथित कदम पर भी आपत्ति जताई है. हालांकि केंद्र सरकार ने इसे खारिज किया है.

(इनपुटः PTI से)

ये भी पढ़ें- आधार लिंक कराने की डेडलाइन 31 मार्च तक बढ़ाने को सरकार तैयार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×