बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच और उलझती ही जा रही है. एक तरफ मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता की एफआईआर पर बिहार पुलिस की टीम ने भी मुंबई पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में रोज कोई नया एंगल निकलकर सामने आ रहा है. अब ये मामला सीबीआई के पास जा सकता है.
केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मौत केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के अनुरोध को मान लिया है.
सुशांत की 14 जून को खुदकुशी से मौत हो गई थी. 28 जुलाई को रिया के खिलाफ हुई एफआईआर में सुशांत के पिता ने उनपर खुदकुशी के लिए उकसाने से लेकर दवाई के ओवरडोज और अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने तक का आरोप लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
रिया की याचिका पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा
रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले की अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.
रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. रिया ने अपने खिलाफ पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर कोर्ट में याचिका डाली थी.
रिया चक्रवर्ती से ED की पूछताछ खत्म
सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में कई घंटे पूछताछ हुई.