ADVERTISEMENTREMOVE AD

MLA-MP से लेकर बिहार के डिप्टी CM तक, कैसा रहा BJP नेता सुशील मोदी का सफर?

Sushil Kumar Modi: लंबे समय से बीमार बीजेपी नेता ने 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sushil Kumar Modi Passed Away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. कैंसर से जूझ रहे बीजेपी नेता का दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अप्रैल में, सुशील मोदी ने जानकारी दी थी कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने बीजेपी से मौजूदा लोकसभा चुनावों से जुड़े कार्यभार से मुक्त करने का अनुरोध किया था.

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सुशील मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

11 साल से अधिक समय तक रहे बिहार के डिप्टी सीएम

सुशील कुमार मोदी ने दो कार्यकालों में 11 वर्षों से अधिक समय तक बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. पहले नवंबर 2005 से जून 2013 तक, और फिर जुलाई 2017 से दिसंबर 2020 तक. सुशील कुमार मोदी के अगुवाई में बीजेपी ने जेडीयू के साथ हाथ मिलाया और नीतीश कुमार के साथ सरकार चलाई.

अपने तीन दशक के करियर में वह एक विधायक, एक एमएलसी, लोकसभा सदस्य और एक राज्यसभा सांसद भी रहे. वह लालू और नीतीश जैसे राजनेताओं के साथ 1974 के जेपी आंदोलन से उभरे और बिहार बीजेपी के संस्थापक कैलाशपति मिश्रा के बाद से सूबे में सबसे प्रभावशाली बीजेपी नेता के रूप में जाने जाते थे.

उनका राजनीतिक करियर पटना यूनिवर्सिटी में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ. वह 1973 में पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के महासचिव बने. लालू प्रसाद उस समय छात्र संघ के प्रेसिडेंट थे. आगे चलकर लालू प्रसाद उनके सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी बने.

सुशील मोदी 1990 में पहली बार पटना सेंट्रल विधानसभा सीट से विधायक बने और उन्हें बीजेपी विधायक दल का मुख्य सचेतक/व्हिप बनाया गया. 1996 से 2004 तक वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे. सुशील कुमार मोदी 2004 में भागलपुर से लोकसभा सदस्य बने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×