ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन

सुषमा स्वराज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने पर उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था.

सुषमा स्वराज भारतीय राजनीति का एक बहुत बड़ा चेहरा हैं. सुषमा स्वराज साल 2009 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष की नेता चुनी गयी थीं, इस नाते वे भारत की पन्द्रहवीं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता रही हैं. इसके पहले भी वे केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल में रह चुकी हैं और दिल्ली की मुख्यमन्त्री भी रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अम्बाला छावनी में जन्मीं सुषमा स्वराज ने एस॰डी॰ कॉलेज अम्बाला छावनी से बी॰ए॰ और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की डिग्री ली है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पहले जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आपातकाल का पुरजोर विरोध करने के बाद वे सक्रिय राजनीति से जुड़ गयीं. वर्ष 2014 में वो भारत की पहली महिला विदेश मंत्री बनीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×