ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indigo Flight में स्वीडन के नागरिक पर क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप, गिरफ्तार

Indigo केबिन क्रू मेंबर ने बताया, समस्या तब शुरू हुई जब मैंने आरोपी से कहा कि जहाज पर सी फूड नहीं है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बैंकाक से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में 63 वर्षीय स्वीडिश नागरिक ने नशे की हालत में 24 वर्षीय केबिन क्रू के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं उसने एक सहयात्री के साथ मारपीट की और फ्लाइट में जमकर हंगामा किया. व्यक्ति की पहचान क्लास एरिक हेराल्ड जोनास वेस्टबर्ग के रूप में हुई है. शाम करीब 6.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने पर आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरी घटना 6E-1052 इंडिगो फ्लाइट में हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि आरोपी को शुक्रवार को अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा 20,000 रुपये की जमानत राशि के भुगतान पर रिहा कर दिया गया. वहीं सहार पुलिस ने तीन गवाहों (सभी केबिन क्रू) के बयान दर्ज कर चार पेज की चार्जशीट दाखिल की है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, यात्री ने खाना परोसते वक्त बदतमीजी करनी शुरू कर दी थी. फ्लाइट के लैंड होने तक वो ऐसा ही करता रहा. इस दौरान एक बार 24 वर्षीय केबिन क्रू मेंबर ने कैप्टन को भी अलर्ट किया और वेस्टबर्ग को एक रेड कार्ड वार्निंग भी दी गई.

केबिन क्रू मेंबर ने शिकायत में घटना के बारे में बताते हुए कहा-

समस्या तब शुरू हुई जब मैंने वेस्टबर्ग (28-ई पर बैठे), जो नशे में थे, को सूचित किया कि जहाज पर सी फूड नहीं है. मैंने उसे चिकन परोसा और पीओएस मशीन के जरिए भुगतान करने के लिए उसका एटीएम कार्ड मांगा. लेकिन कार्ड स्वाइप करने के बहाने यात्री ने मेरा हाथ पकड़ लिया. ऐसा करने के बाद मैंने अपना खींच लिया और उनसे मशीन में पिन डालने को कहा. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी हदें पार कर दीं और अन्य यात्रियों के सामने मुझसे बेअदबी करने लगे. इसपर जब मैंने चिल्लाया कि वो बेअदबी कर रहे हैं तो वो अपनी सीट पर जाकर बैठ गए. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आरोपी के वकील ने कहा, 'वे बिना मदद के कुछ भी नहीं पकड़ सकते हैं. उन्होंने जानबूझकर उन्हें नहीं छुआ.'

आरोपी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित है और उसका शरीर कांप रहा है. वे बिना मदद के कुछ भी पकड़ नहीं सकते. जब उन्होंने केबिन क्रू को छुआ तो उन्होंने पीओएस पेमेंट कार्ड मशीन को पकड़ने की कोशिश की.उन्होंने जानबूझकर उन्हें नहीं छुआ.
वेस्टबर्ग के वकील प्रभाकर त्रिपाठी

फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर एक शख्स ने कर दिया था पेशाब

अधिकारियों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में भारत में गिरफ्तार किया गया यह आठवां अनियंत्रित एयरलाइन यात्री है और 2017 और 2023 के बीच दर्ज की गई छेड़छाड़ की पांचवीं घटना है. हाल ही में 6 दिसंबर, 2022 को पेरिस से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 142 में एक यात्री ने साथी यात्री की खाली सीट और कंबल पर पेशाब कर दिया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×