ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं देख पा रहे TATA Sky के चैनल, तो यहां देखें पूरी प्राइस लिस्ट

  31 जनवरी TRAI की डेडलाइन है, जिसके बाद DTH अपने नियम बदल देगा  

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए नियम के मुताबिक टाटा स्काई ने अपने प्लान में कई बदलाव किए हैं. 1 फरवरी से DTH के लिए नियम के मुताबिक प्लान की नई लिस्ट तैयार की गई थी. TRAI नए रेगुलेशन के हिसाब से ये नियम बनाया गया है. कि यूजर को सिर्फ उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा, जिससे वो सलेक्ट करते और देखते हैं. इस गाइडलाइन के मुताबिक यूजर अपना कस्टमाइज प्लान तैयार कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्राई की तरफ से किए गए अनाउंसमेंट में शुरुआती दौर में टाटा स्काई ने नए रेगुलेशन के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवादजा खटखटाया था. टाटा स्टाई ने नए नियमों के खिलाफ अलग-अलग चैनलों के एमआरपी जारी करने से इंकार कर दिया था. लेकिन बाद में इस बात पर सहमति जताई कि वो निर्धारित गाइडलाइन का पालन करेंगे. टाटा स्टाई के मुताबिक इस फैसले का पालन करने का कारण सिर्फ यूजर्स को ब्लैकआउट और असुविधा से बचाना है.

ये भी पढ़ें- एयरटेल, डिश टीवी ने जारी की कीमतों की नई लिस्ट,पूरी जानकारी यहां

0

प्रोसेस में लाने के लिए यूजर्स ऑफिशियल वेबसाइट या एप से इसको चुन सकते हैं. एप और वेबसाइट पर यूजर्स को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर या सब्सक्राइबर आईडी डालकर लॉग इन करना होगा.

TATA Sky Channel प्राइस लिस्ट यहां देखें

  31 जनवरी TRAI की डेडलाइन है, जिसके बाद DTH अपने नियम बदल देगा  
ADVERTISEMENTREMOVE AD
TRAI के नए रेगुलेशन के तहत ala carte को अनिवार्य कर दिया गया है. बेस पैक में 100 चैनल होंगे, जिसमें Free To Air चैनल शामिल होंगे. इस बेस पैक के लिए यूजर को 130 रुपए चुकाने होंगे. इसी पैक में दूरदर्शन के 25 चैनल भी शामिल होंगे,जो कि फ्री टू एयर हैं.  

अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते और केवल फ्री टु एयर चैनल ही देखना चाहते हैं, तब भी आपको नेटवर्क कैपेसिटी के लिए 154 रुपये देने होंगे.

ट्राई की वेबसाइट पर जाएं, वहां एक वेब बेस्ड एप्लीकेशन है, उसे यूज करके आप ये पता कर सकते हैं कि कौन सा चैनल कितने का है. यूजर अपने हिसाब से चैनल जोड़कर ये देख सकते हैं कि आपको टोटल कितने पैसे देने होंगे. अपना पैक भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: TRAI DTH Rules:1 फरवरी से बदल रही TV की दुनिया, अपना पैक चेक किया?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें