ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाड़मेर: रामकथा सुन रहे लोगों पर गिरा पंडाल, 14 की मौत, 50 घायल

पंडाल तूफान के चलते गिरा. जिसके चलते बारिश में करंट भी फैल गया. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 24 लोग घायल भी हुए हैं. घटना रविवार शाम की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना बाड़मेर के जसोल कस्बे की है. पंडाल गिरने का कारण आंधी-तूफान बताया जा रहा है. जिस वक्त पंडाल गिरा उस वक्त रामकथा जारी थी और बड़ी संख्या में लोग कथा सुन रहे थे.

मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पंडाल गिरने के बाद बारिश के चलते करंट भी फैल गया और लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी भी मच गई. घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट व्हीकल्स से हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

सीएम अशोक गहलोत ने भी बचाव कार्य की जानकारी दी. गहलोत ने प्रशासन को पीड़ित परिजनों के लिए सभी तरह की मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है.

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पीएम ने कहा, ‘पंडाल का गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

CM अशोक गहलोत ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×