ADVERTISEMENTREMOVE AD

दादरी प्रकरण पर सीबीआई जांच नहीं चाहता अखलाक का परिवार

मोहम्मद अखलाक के परिवारवालों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके सीबीआई जांच न कराने की मांग की है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तरप्रदेश के दादरी में आक्रोशित भीड़ के द्वारा बीफ खाने की अफवाह पर सामूहिक रूप से पीट-पीटकर मारे गए मोहम्मद अखलाक के परिवार ने इस मामले पर सीबीआई जांच की जरूरत से इनकार किया है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके मृत अखलाक के परिवारवालों ने कहा कि वे लोग राज्य सरकार द्वारा की गई जांच और आर्थिक मदद से संतुष्ट हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अखलाक के परिवारवालों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मिलकर इस मामले पर अब तक हुई जांच से संतुष्टि जताई है. इसके साथ ही इस मामले में आगे सीबीआई जांच न किए जाने की मांग की है.
प्रवक्ता, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
0

उत्तरप्रदेश सरकार ने अखलाक के परिजनों को 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है. देशभर की राजनीति को हिलाने वाले इस प्रकरण की गूंज बिहार विधानसभा चुनाव में मुखर रूप से सुनाई दी थी.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के शीतकालीन सत्र में दादरी प्रकरण की सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने पर सहमति जताई थी.

(एजेंसी इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×