ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

आतंकवादियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अहमद भट के रूप में की गई.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर के त्राल में मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों में एक कुख्यात शीर्ष आतंकी कमांडर भी शामिल है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. मंगलवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आतंकी इलाके में छिपे हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आतंकवादियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अहमद भट के रूप में की गई.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम को आतंकवादियों के बारे में एक विशेष जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन को अवंतीपोरा में शुरू किया गया.
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने घेराव कर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

जम्मू कश्मीर में 5 मार्च को होने वाले नगर पंचायत उपचुनावों को भी टाल दिया गया है. इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि बाद में इसके लिए अगली तारीख की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव टला, सुरक्षा कारणों को बताया वजह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×