ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव टला, सुरक्षा कारणों को बताया वजह

अगले तीन हफ्तों में तय होगी चुनाव की अगली तारीख

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर में 5 मार्च को होने वाले नगर पंचायत उपचुनावों को टाल दिया गया है. इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि बाद में इसके लिए अगली तारीख की घोषणा की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में करीब 12500 पंचायत सीटों पर उपचुनाव होने थे. इन्हें 5 मार्च से कुल 8 चरणों में आयोजित किया जाना था. सीईओ ने बताया कि इन पंचायत उपचुनावों को तीन हफ्तों के लिए टाला गया है. चुनाव टाले जाने के इस फैसले को लेकर कुमार ने कहा,

सुरक्षा कारणों के चलते ये कदम उठाया गया है. हमारे पास गृह विभाग से कुछ इनपुट आए थे, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. पहले ये पंचायत उपचुनाव 5 मार्च से लेकर 20 मार्च तक होने थे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनाव 5 मार्च, 7 मार्च, 9 मार्च, 12 मार्च, 14 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को होने थे.

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. इन पाबंदियों के बीच इससे पहले 24 अक्टूबर को ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव आयोजित हुए. इन चुनावों में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने इसका बहिष्कार किया. कांग्रेस ने राज्य प्रशासन पर ‘उदासीन रवैया’ अपनाने और कश्मीर में उसके नेताओं की हिरासत को लेकर चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×