यूपीएससी (UPSC) 2016 बैच की टॉपर राजस्थान कैडर की ऑफिसर टीना डाबी (Tina Dabi) दूसरी शादी करने जा रही हैं. उन्होंने अपने होने वाली पति प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर फोटो शेयर करते हुए इसका ऐलान किया. इस खबर के बाहर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिकिर्या आनी शुरू हो गई थी. लोगों ने टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू कर दिया.
इसी कड़ी में अब टीना डाबी ने एक अन्य फोटो डालकर लोगों के बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद किया है. इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर प्रदीप गवांडे के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए टीना डाबी ने लिखा की "कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर आज हमें मिली सभी शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं,
पिछले 24 घंटों में हमें जो प्यार और गर्मजोशी मिली है, वह जबरदस्त है, खासकर महाराष्ट्र से, वास्तव में आभारी हूं" 🏻
टीना डाबी ने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि मैं मुस्कुरा रही हूं, जिसे मुझे तुमने दिया है.
टीना डाबी जिस ऑफिसर से शादी करने जा रही हैं, उनका नाम प्रदीप गवांडे है, जो उनसे 13 साल बड़े हैं. प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर IAS ऑफिसर हैं. वो मूल रूप से महाराष्ट्र से हैं और चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुकी हैं. प्रदीप यूपीएससी का एग्जाम पास करने से पहले एक डॉक्टर थे, उन्होंने MBBS की पढ़ाई की है.
बता दें कि इससे पहले टीना की शादी यूपीएससी 2016 बैच के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान के साथ हुई थी, दो साल बाद दोनो ने अगल होने का फैसला किया था. अब टीना डाबी ने दूसरी शादी करने का फैसला लिया है
मौजूदा वक्त में प्रदीप राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं, उनकी भी यह दूसरी शादी होने जा रही है. प्रदीप गवांडे भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी होने वाली पत्नी टीना डाबी के साथ कल से तसवीरें शेयर कर रहें हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)