ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tina Dabi: प्रदीप गवांडे ने शेयर की बर्थडे की फोटो, लिखा था स्पेशल मैसेज

टीना डाबी दिल्‍ली की रहने वाली हैं, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर राजस्थान कैडर की ऑफिसर टीना डाबी (Tina Dabi) दूसरी शादी करने जा रही हैं. उन्होंने अपने होने वाली पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इसका ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले टीना की शादी यूपीएससी 2016 बैच के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान के साथ हुई थी, दो साल बाद दोनो ने अगल होने का फैसला किया था. अब टीना डाबी ने दूसरी शादी करने का फैसला लिया है. दोनो ऑफिसर अगले महीने 22 अप्रैल को जयपुर के Hotel Holiday Inn में शादी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीना डाबी ने अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं मुस्कुरा रही हूं, जिसे मुझे तुमने दिया है.

टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं प्रदीप गवांडे

टीना डाबी जिस ऑफिसर से शादी करने जा रही हैं, उनका नाम प्रदीप गवांडे है, जो उनसे 13 साल बड़े हैं. प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर IAS ऑफिसर हैं. वो मूल रूप से महाराष्ट्र से हैं और चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुकी हैं. प्रदीप यूपीएससी का एग्जाम पास करने से पहले एक डॉक्टर थे, उन्होंने MBBS की पढ़ाई की है.

मौजूदा वक्त में प्रदीप राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं, उनकी भी यह दूसरी शादी होने जा रही है.

टीना डाबी दिल्‍ली की रहने वाली हैं, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद 22 साल की उम्र में उन्होंने पहली कोशिश में ही यूपीएसपी टॉप किया. पिछले साल उनकी बहन रिया डाबी ने भी पहली कोशिश में ही यूपीएससी एग्जाम पास की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×