ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए CM, शाम 4 बजे लेंगे शपथ 

एक दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. .

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है. आज शाम 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तीरथ सिंह गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं. उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, अभी बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं.  

सीएम के नाम के ऐलान के बाद तीरथ सिंह ने कहा-

मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे ये पदभार दिया. मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए जो काम किए हैं उसे आगे बढ़ाएंगे. 

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे बाद सीएम पद के लिए कई नामों की चर्चा चल रही थी. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सरकार में मंत्री सतपाल महाराज का नाम भी रेस में था, लेकिन विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह के नाम पर मुहर लगी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं उत्तराखंड के होने वाले नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत?

कल त्रिवेंद्र सिंह ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. . रावत ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि वो इस्तीफा दे रहे हैं. सीएम रावत के खिलाफ विरोधी गुट के सुर लगातार तेज होते चले गए और इस बार पार्टी आलाकमान के कानों तक भी बात पहुंच गई, जिसके बाद खुद सीएम को दिल्ली तलब किया गया. दिल्ली में रावत को हटाए जाने के फैसले पर मुहर लगाई गई.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 5 साल क्यों नहीं टिक पाते मुख्यमंत्री? कल, आज और कल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×