ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसनसोल उपचुनाव: TMC के शत्रुघ्न सिन्हा की बड़ी जीत, ममता ने जनता को कहा शुक्रिया

बाबुल सुप्रियो के पार्टी छोड़ने के बाद आसनसोल उपचुनाव बीजेपी और टीएमसी के लिए नाक की लड़ाई बनी गई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में TMC के कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने तीन लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. बता दें कि पहले बाबुल सुप्रियो आसनसोल से बीजेपी के टिकट पर सांसद बने थे. इस निर्वाचन क्षेत्र में TMC की यह पहली चुनावी जीत है. यहां बीजेपी पिछले दो बार से दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने जताया जनता का आभार

उपचुनाव में पार्टी की शानदार प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं."

आसनसोल में नाक की लड़ाई

आसनसोल लोकसभा उपचुनाव बीजेपी और टीएमसी के लिए नाक की लड़ाई बनी गई थी. यहां से 2019 में बीजेपी की तरफ से बाबुल सुप्रियो ने चुनाव जीता था, लेकिन बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. बाद में टीएमसी से बाबुल सुप्रियो ने बालीगंज से विधानसभा का उपचुनाव लड़ा है.

2019 में बीजेपी से अलग हुए 'शॉटगन'

शत्रुघ्न सिन्हा 1991 में बीजेपी से जुड़े थे. बीजेपी में उन्हें कई अहम पदों पर काम किया. बीजेपी से वो राज्य सभा गए. इसके साथ ही केन्द्र में मंत्री भी रहे. 2009 में पटना साहिब से टिकट दिया और वे लोकसभा चुनाव जीते. 2014 में उन्हें केन्द्र में मंत्री पद नहीं मिला तो बीजेपी से संबंधों में खटास आ गई. इसके बाद जब 2019 में बीजेपी ने उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बना दिया तो शत्रु ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×