टीएमसी(TMC) यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष(Saayoni Ghosh) को अगरतला पुलिस ने एक जनसभा में कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुचलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. त्रिपुरा पुलिस के अतिरिक्त एसपी बीजे रेड्डी ने बताया कि घोष को प्रारंभिक साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. हमने आईपीसी की धारा 307, 153 के तहत मामला दर्ज किया है.
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने अपने बयान में कहा कि,शायनी घोष जिस होटल में ठहरी थीं, वहां त्रिपुरा पुलिस गई और उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि हमारी नेता शायनी घोष को आखिर किस आधार पर और किस मामले में पूछताछ के लिए थाने ले जाया जा रहा है.
TMC के सांसद कल पहुंचेगे दिल्ली
टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को लेकर टीएमसी के 15 से ज्यादा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज रात दिल्ली पहुंचेगा. उन्होंने त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. वहीं, राजधानी में सुबह सांसदों के धरने पर बैठने की भी खबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)