ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः किसान यात्रा खत्म, शिवपाल ने बताया मुलायम की जान को खतरा

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में 

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खत्‍म हुई किसान यात्रा, अपने गांव लौटे प्रदर्शनकारी

किसानों की किसान क्रांति पदयात्रा खत्म हो चुकी है. प्रदर्शनकारी किसान अपने गांवों की ओर लौट गए हैं. दिल्‍ली पुलिस ने कहा है कि किसान विरोध खत्म होने के बाद NH24 और मेरठ एक्‍सप्रेसवे खोल दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों के वापस लौटने के बाद बुधवार शाम तक ट्रैफिक सामान्य होने की उम्मीद है.

गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि कई स्तर पर हुई मुलाकातों के बाद किसान यात्रा मंगलवार रात को खत्म हो गई. सभी प्रदर्शनकारी अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. सड़कों पर ट्रैफिक बुधवार शाम तक सामान्य होने की उम्मीद है.

उधर किसान आंदोलन के अगुवा और भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है, ‘23 सितंबर को हरिद्वार से शुरू हुई किसान क्रांति पदयात्रा 2 अक्टूबर को दिल्ली के किसान घाट पर खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि शाम तक दिल्ली पुलिस राजधानी में दाखिल नहीं होने दे रही थी. इसलिए किसान प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन किसानों का लक्ष्य यात्रा को पूरा करना था, जो अब पूरी कर ली गई है. अब हम अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से गोलीमारकर आत्महत्या की

फर्रुखाबाद जिले में केन्द्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने मंगलवार को अपनी सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घायल अवस्था में उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आवास विकास में ग्रामीण बैंक की एक शाखा का शुभारम्भ करने के लिये आये केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के सुरक्षा दल में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ में तैनात दरोगा तारा बाबू तैनात थे. उनकी जिप्सी जनपद शाहजहाँपुर के हुल्लापुर चौराहे के निकट अयूब टायर की दुकान के सामने खड़ी थी.

जानकारी के मुताबिक, पहले दरोगा जिप्सी के पास ही अपने मोबाइल से किसी से बातचीत करते रहे. इसके बाद वह दुकान के भीतर कुर्सी पर बैठकर बातचीत करने लगे इसी दौरान उन्होंने अचानक अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर खुद को तीन गोलियां मार लीं. दरोगा के खुद को गोली मारने की सूचना पर थानाध्यक्ष अल्लागंज, राजेपुर और अमृतपुर की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दरोगा तारा बाबू(50 वर्ष) ने हुल्लापुर चौराहा शाहजहांपुर के पास सरकारी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है परिजनों ने किसी भी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0

बीजेपी सरकार को खामियाजा भुगतने के लिए रहना चाहिए तैयार: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा करते हुए कहा कि यह बीजेपी सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है, जिसका खामियाजा भुगतने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए. मायावती ने कहा कि किसानों की आय दोगुना कर उनके अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार निहत्थे किसानों पर पुलिस से लाठियां चलवा रही है और उन पर आंसू गैस के गोले दगवा कर पुलिसिया जुल्म कर रही है.

उन्होंने कहा, ''वैसे तो बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकारों की गरीब और किसान-विरोधी गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग बहुत दुःखी है, लेकिन किसान वर्ग के लोग इस सरकार में कुछ ज्यादा ही संकट झेल रहे हैं. बीजेपी की सरकारों ने उनकी समस्याओं का अगर सही समाधान किया होता तो यूपी, पंजाब और हरियाणा के किसानों को आज दिल्ली में पुलिस की लाठी का शिकार होकर मुसीबत और ज़िल्लत नहीं झेलनी पड़ती.''

मायावती ने कहा कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों पर पुलिस बर्बरता और ज्यादती की घटनायें समाज को उद्वेलित कर चुकी हैं. इतना ही नहीं बीजेपी सरकारों द्वारा किसानों की कर्ज माफी की घोषणा भी इनके अन्य वादों व घोषणाओं की तरह हवा-हवाई ही साबित हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल ने बताया सपा संरक्षक मुलायम सिंह की जान को खतरा

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़े भाई और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महात्मा गांधी की हत्या हुई थी, उसी तरह नेताजी मुलायम सिंह यादव की जान को भी खतरा है. शिवपाल ने आरोप लगाया कि कुछ गलत लोग नेताजी को बहका रहे हैं. हालांकि, शिवपाल ने इसका स्पष्ट संकेत नहीं दिया कि मुलायम को जान का खतरा किससे है.

शिवपाल ने कहा कि नेताजी का आशीर्वाद उनके साथ है और रहेगा. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मुलायम सिंह एक बड़े मंच पर उनके साथ आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर परिवार की आपसी लड़ाई न होती तो इटावा में बीजेपी के विधायक चुनाव नहीं जीतते. मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशासन के अधिकारी और विधायक सभी भ्रष्ट हैं, सब पैसा कमाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मोर्चा की सरकार बनने पर ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में सभी प्रकार के पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध

प्रदेश में सभी प्रकार के पॉलीथिन कैरीबैग पर दो अक्टूबर से प्रतिबंध लागू हो गया है. अभी तक 50 माइक्रोन से पतली पॉलीथिन ही प्रतिबंधित थीं. लेकिन, मंगलवार से सभी प्रकार के पॉलीथिन कैरीबैग पर प्रतिबंध लग गया है. पॉलीथिन, थर्मोकोल और प्लास्टिक के खिलाफ प्रतिबंध का यह तीसरा चरण है. योगी सरकार ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया है. हालांकि, पैकिंग मैटीरियल को इस प्रतिबंध से अलग रखा गया है.

सबसे पहले 15 जुलाई से 50 माइक्रोन से पतली पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया. दूसरा चरण 15 अगस्त से शुरू हुआ है. इसमें प्लास्टिक और थर्मोकोल के एक बार इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को प्रतिबंधित किया गया. दो अक्टूबर से इसका तीसरा चरण शुरू होने चुका है. इसमें सभी प्रकार के निस्तारण योग्य प्लास्टिक कैरीबैग प्रतिबंधित किए गए हैं. अब इनका निर्माण, विक्रय, भंडारण और परिवहन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमर सिंह बोलेः ओपी सिंह DGP बने रहे तो योगी सरकार की और बदनामी होगी

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली का शिकार बने विवेक तिवारी की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीजीपी ओपी सिंह को बहाल रखते हैं तो सरकार की और बदनामी होगी.

अमर सिंह ने पुलिसकर्मियों में सिंघम बनने की प्रवृत्ति पर कहा कि काल्पनिक चरित्र वाले चुलबुल पांडेय और सिंघम दबंग हैं, हत्यारे नहीं. हर पुलिस अधिकारी को सिंघम बनना चाहिए लेकिन, हत्यारा नहीं. अमर सिंह ने स्पष्ट किया कि डीजीपी ओपी सिंह से उनकी व्यक्तिगत कटुता नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×