ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: मनोज कुमार बने नए निर्वाचन आयुक्त, मुठभेड़ में बच्चे की मौत

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मनोज कुमार बने यूपी के निर्वाचन आयुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1982 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. राज्यपाल राम नाईक के अनुमोदन के बाद नियुक्ति का आदेश जारी हो गया है. गुरुवार को मनोज कुमार प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात करने पहुंचे.

राज्य निर्वाचन आयुक्त रहे सतीश कुमार अग्रवाल 19 दिसंबर, 2017 को रिटायर्ड हो गए थे. उसके बाद से यह पद खाली था. बिहार के रहने वाले मनोज कुमार प्रमुख सचिव (पंचायती राज) समेत प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दे चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूल में चाकू से घायल बच्चे से मिले योगी, प्रिंसिपल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में पहली क्लास के बच्चे पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने 7वीं क्लास की आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया और स्कूल की प्रिंसिपल रीना मानस को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर घायल बच्चे से मुलाकात कर हालचाल जाना. लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, "छात्रा ने छात्र पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया. हमने छात्र के शरीर से मिले लड़की के बाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है. छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा."

ब्राइटलैंड स्कूल में मंगलवार को सातवीं क्लास की छात्रा ने पहली क्लास के छात्र को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया था. घटना मंगलवार सुबह तब हुई जब छात्र असेंबली के बाद अपनी क्लास में जा रहा था. छात्रा उसे बहलाकर दूसरी मंजिल पर मौजूद बाथरूम में ले गई. वहां दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले.

0

कोई भेदभाव का शिकार न हो: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के, हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है और ये ध्यान रखा जा रहा है कि भेदभाव का शिकार न हो. मुख्यमंत्री ने यह बात विधानसभा के तिलक हॉल में आयोजित यूपी समेत उत्तर भारत के नौ राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रियों और अधिकारियों की विकास समन्वय बैठक के उद्घाटन अवसर पर कही.

सीएम ने कहा, "अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय पर बेहद अहम जिम्मेदारी है. अगर हमारे शरीर का कोई अंग काम करना बंद करता है तो हमें दिव्यांग कहा जाता है. अगर समाज में किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव होता है तो वो अपने आपको उपेक्षित महसूस करता है. हमें ध्यान रखना है कि कोई व्यक्ति अराजकता का शिकार न हो और वह अपने समाज के साथ मिलकर इस राष्ट्र को सशक्त बनाने और एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना में अपना योगदान दे सके."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुठभेड़ में बच्चे की मौत, 2 एसआई समेत 4 सस्पेंड

मथुरा के मोहनपुर गांव के पास बदमाशों के होने की सूचना पर पहुंची पुलिस की मुठभेड़ में एक आठ साल के मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. बच्चे की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. साथ ही मामले की जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है. वहीं इस मामले में आईजी ने पहली नजर में दोषी मानते हुए दो एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, मोहनपुर गांव के पास मोहनपुर-नवादा रोड पर बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों ओर से हो रही फायरिंग के दौरान खेतों की ओर से आ रहे 8 साल के माधव के सिर में गोली आ लगी. घायला बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-

Qबुलेट: बॉलीवुड स्टार्स से मिले इजरायली PM, 29 चीजों से टैक्स खत्म

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×