ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: बॉलीवुड स्टार्स से मिले इजरायली PM, 29 चीजों से टैक्स खत्म

पढ़िए शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

PM नेतन्याहू ने बॉलीवुड दिग्गजों से की मुलाकात

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार रात मुंबई में बॉलीवुड दिग्गजों से मुलाकात की. इस दौरान अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, विवेक ओबराय, मधुर भंडारकर, इम्तियाज अली सहित कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं. इन हस्तियों के साथ नेतन्याहू ने सेल्फी भी ली.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने भाषण में बॉलीवुड और अमिताभ बच्चन की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, "दुनिया बॉलीवुड को पसंद करती है, इजरायल बॉलीवुड को पसंद करता है और मैं भी आपको पसंद करता हूं."

अमिताभ बच्चन की तारीफ में पीएम ने कहा कि पहले वो खुद को बड़ी हस्ती मानते थे, लेकिन जब अमिताभ बच्चन के बारे में जाना, तो उनके जलवे का अहसास हुआ. पीएम ने कहा, "अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर मुझसे तीन करोड़ ज्यादा फॉलोअर्स हैं."

नेतन्याहू ने अपने भाषण की शुरुआत 'प्यारे दोस्तों, नमस्कार. शैलौम' से की. जबकि स्पीच का अंत 'जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय इजरायल' से की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 चीजों पर टैक्स खत्म, 54 सर्विसेज पर GST घटा

पढ़िए शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट
29 चीजों पर टैक्स खत्म, 54 सर्विसेज पर GST घटा
(फोटो: द क्विंट)

आम बजट पेश होने से पहले GST काउंसिल की बैठक ने बड़ा फैसला लेते हुए 29 चीजों पर टैक्स जीरो कर दिया है, यानी हटा दिया है. वहीं 54 सर्विसेज पर टैक्स दर घटाई गई है. जिन आइटम और सर्विस पर जीएसटी घटाया गया है उससे टैक्स वसूली पर खास फर्क नहीं पड़ेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई 25वीं जीएसटी काउंसिल में ये फैसला लिया गया है.

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि जीएसटी रिटर्न भरने के लिए फार्म को आसान बनाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. पंत ने ये भी कहा कि दस दिन बाद, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फिर से बैठक होगी. इस मुद्दे पर तब चर्चा की जाएगी."

0

'UPA-2 के खिलाफ साजिश का हिस्सा थे विनोद राय'

यूपीए-2 सरकार में टेलीकॉम मिनिस्‍टर रहे ए. राजा का मानना है कि विनोद राय ने CAG के पद की गरिमा से 'बड़ा समझौता' किया था. राजा का कहना है कि 2010 के 2जी स्पेक्ट्रम मामले के ऑडिट में उन्होंने अपने संवैधानिक काम के दायरे को जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया था, जिसके पीछे उनका कुछ 'मकसद' रहा होगा.

ए. राजा को कथित 2जी घोटाले केस में अदालत ने हाल में बरी किया है. राजा ने अपनी किताब 2जी सागा अनफोल्ड्स में कई बड़ी बातों का जिक्र किया है. ए राजा ने विनोद राय की किताब नेशंस कांशियंस कीपर का जिक्र कर कहा कि सरकार के महालेखाकार के रूप में वह सूत्रधार थे, जिन्होंने कपट का मायाजाल रचा, जिसका मीडिया और विपक्षी पार्टियों ने फायदा उठाया. विनोद राय ने अपनी इस किताब में कथि‍त 2जी घोटाले के बारे में विस्तार से लिखा है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावत विवाद: करणी सेना सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में करेगी अपील

पढ़िए शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट
पद्मावती में ऐसा है दीपिका, शाहिद और अलाउद्दीन खिलजी का किरदार
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने का रास्ता साफ कर दिया है. अब करणी सेना ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में याचिका दायर कर फिल्म पर पूरी तरह बैन लगाने की मांग करेगी. एक वीडियो संदेश में संगठन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि फिल्म पर बैन लगाने के लिए वो लोग राष्ट्रपति से मिलने की कोशिश भी करेंगे. उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म को किसी हालात में रिलीज नहीं होने देंगे.

करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और जल्द ही राष्ट्रपति से मिलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि 24 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में हजारों महिलाएं जौहर करेंगी. उन्होंने कहा कि जहां आम आदमी को अगली तारीख जानने के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं, वहीं संजय लीला भंसाली की याचिका पर तुरंत सुनवाई होना 'सुप्रीम कोर्ट के कामकाज पर सवाल उठाता है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड

पढ़िए शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट
दिल्ली में 3 साल के शिखर पर पेट्रोल के दाम
(फोटो: Reuters)

दिल्ली में पेट्रोल 71.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है, कि करीब तीन साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली में एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपये प्रति लीटर थी. तेल की कीमतों की रोजाना समीक्षा के आधार पर गुरुवार को पेट्रोल 17 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ.

मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 79.44 रुपये प्रति लीटर था जबकि कोलकाता में 74.28 रुपये लीटर और चेन्नई में 74.20 रुपये प्रति लीटर. इसी तरह, डीजल की कीमत गुरुवार को दिल्ली में 62.25 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं, चेन्नई में डीजल 65.63 रुपये लीटर, कोलकाता में 64.91 और मुंबई में 66.30 रुपये प्रति लीटर बिका. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18 जनवरी को कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×