किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू
राज्य सरकार ने किसानों के लिए 'बिहार राज्य फसल सहायता योजना' के नाम से विशेष फसल बीमा योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर हुई इस खास कैबिनेट की बैठक में इस योजना समेत 39 मुद्दों पर मुहर लगी. इसमें लिये गये फैसले के बारे में कैबिनेट सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार देश में पहला राज्य है, जहां इस तरह की योजना शुरू की गयी है. इस योजना के लागू होने के बाद से पहले से चल रही सभी बीमा योजना बंद हो जाएगी या उनकी जगह यह नयी योजना ले लेगी.
इस योजना की शुरुआत इसी साल (2018) के खरीफ मौसम से ही हो जाएगी. इसका लाभ लेने के लिए किसान को किसी तरह का प्रीमियम और रजिस्ट्रेशन शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
सरकार अपने स्तर से ही सीधा किसानों को इसका लाभ देगी. इस योजना में सरकार को करीब 300 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
सोर्सः प्रभात खबर
नीतीश ने तेजस्वी पर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव पर जमकर ताना मारा. उन्होंने कहा कि आज के युवा अपने बल पर नहीं, परिवार के बल पर राजनीति में आ रहे हैं. नीतीश ने राजनीति की धारा भटकने की बात करते हुए कहा कि आज राजनीति के जरिए धन पाने की कोशिश की जा रही है.
“लोग काबिलियत नहीं परिवार के बल पर राजनीति में आ रहे हैं और पद मिलते ही पैसे के पीछे भागते हैं. उन्हें कुछ करना नहीं है, बस रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है.”नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
उन्होंने हालांकि यह भी कहा, "विपक्ष या कुछ लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमलोग अपनी काम में लगे हैं." उन्होंने कहा, "मैं आज तक कभी भी किसी के विषय में अनाप-शनाप नहीं बोला, यह मेरा काम नहीं है. वर्तमान में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे बिहार में सरकार ने कुछ किया ही नहीं."
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को जन आंदोलन बनाएंगे: पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पार्टी गांव-गांव तक जन-जागरूकता अभियान चलाएगी. पार्टी के कार्यकर्ता दीवार लेखन, नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क के माध्यम से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को जन आंदोलन बनाएंगे.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग के लिए पटना के गर्दनीबाग में पार्टी की ओर आयोजित धरना के दौरान उन्होंने कहा कि गांधी, लोहिया और जेपी के नाम पर राजनीति करने वालों ने बिहार को कबिलाई शासन के दौर में पहुंचा दिया है. इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है.
पुरानी बातों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब बिहार के बंटवारे का प्रस्ताव लोकसभा में आया था तो निर्दलीय सांसद के रूप में उन्होंने इसका विरोध किया था.
बंटवारे के बाद बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की गई थी, लेकिन आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की चिंता किसी को नहीं है. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे की राजनीति कर रही हैं.
हत्या के मामले में 4 को उम्रकैद
नवादा जिले की एक कोर्ट ने साल 2016 में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी. सहायक लोक अभियोजक इश्वरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कौशलेश कुमार सिंह ने पकरीबरावां थाना अंतर्गत दियौर गांव में 24 मार्च 2016 को जमीनी विवाद को लेकर राहुल कुमार की हत्या के मामले में चार अभियुक्तों गोपाल सिंह, माधव सिंह, भोपाल सिंह और चंदन सिंह को उम्रकैद और दस- दस हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनायी.
इन अभियुक्तों ने राहुल के सिर पर लोहे के नुकीले औजार खंती से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में इन आरोपियों के खिलाफ मृतक के पिता रमेंद्र प्रसाद सिंह ने पकरीबरावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सभी आरोपी और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं.
अपराधियों ने बैंक से 20 लाख रुपये लूटे
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में मंगलवार को लुटेरों ने एक सरकारी बैंक में धावा बोलकर हथियार के बल पर करीब 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक की चंद्रहट्टी शाखा में छह-सात की संख्या में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के गार्ड, अधिकारी व कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद कैशियर को गोली मारने की धमकी देकर कैश काउंटर में रखे रुपये बैग में डालकर फरार हो गए.
कुढ़नी के थाना प्रभारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि प्रत्यक्षदशिर्यों के सभी अपराधी तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर ही फरार हुए हैं. उन्होंने बताया कि लुटेरों के हाथ करीब 20 लाख रुपये लगे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन जारी है.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढे़ं- योगी सरकार पर रामदेव का खुला हमला, यूपी से शिफ्ट होगा फूड पार्क
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)