Today's Top News: देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें हम हर रोज सुबह आपके लिए लेकर आते हैं. आज की बड़ी खबरों में हिमाचल प्रदेश चुनाव है. हिमाचल प्रदेश में राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज महाराष्ट्र के कलननुरी से आज फिर से शुरू होगी. ट्विटर ने ब्लू टिक जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी है. बीते दिन टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है तो वहीं राजीव गांधी की हत्या में दोषी 6 हत्यारे 30 साल बाद रिहा हो गए. देखिए 10 बड़ी खबरें...
1. हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर वोटिंग
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. प्रदेश में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इस बार कुल 412 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य में कुल मतदाता 55,92,828 हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा, कुल 38 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे. आज होने वाले चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे. हिमाचल प्रदेश चुनाव से जुड़े सभी लाइव अपडेट आप इस लाइव ब्लॉग में देख पाएंगे- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
2. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दौरे पर हैं. आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी और कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री यहां जनता को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री करीब 10,800 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की शुरूआत करने जा रहे हैं. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक चलेगा जिसके बाद प्रधानमंत्री का हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.
3. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 66वां द
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में आज हिंगोली जिले के शेवाला गांव से शुरू हुई. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा का आज 66वां दिन है. अब तक यह यात्रा छह राज्यों के 28 जिलों को कवर कर चुकी है.
यह यात्रा लगभग 150 दिनों के दौरान 3,570 किमी की दूरी तय करने के बाद जम्मू-कश्मीर में खत्म होने से पहले 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. कांग्रेस की ये यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से पहले महाराष्ट्र के पांच जिलों में 382 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
4. दिल्ली का हवा आज भी बहुत खराब श्रेणी में
सर्दियां बढ़ने के साथ ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण कम होने का नाम नहींं ले रहा है. दिल्ली की AQI लगातार 300 से ऊपर बना हुआ है तो हवा की गुणवत्ता के लिहाज से 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. आज भी दिल्ली का AQI 323 दर्ज किया गया है.
देखिए दिल्ली में 5 जगहों का AQI
आनंद विहार- 321 AQI
बवाना- 335 AQI
बुराड़ी 294 AQI
ITO, दिल्ली- 296 AQI
अशोक विहार- 307 AQI
5. ट्विटर के ब्लू टिक जारी करने पर फिलहाल रोक
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने फेक अकाउंट्स के प्रसार को रोकने के लिए फिलहाल ट्विटर के ब्लू टिक जारी करने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा भारत में इसकी कीमत को लेकर रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि इसके लिए यूजर्स को 719 रुपये प्रति महीने खर्च करने पड़ सकते हैं. अमेरिका और दूसरे देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई.
हालांकि, पेड वेरिफिकेशन सिस्टम लागू करते ही फेक अकाउंट्स की बाढ़ सी आ गई है जिसके बाद ट्विटर ने इसे फिलहाल रोकने का फैसला किया है.
6. राजीव गांधी के हत्यारे जेल से रिहा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नलिनी श्रीहर समेत सभी 6 दोषियों को रिहा कर दिया गया. कोर्ट ने कहा कि दोषी पेरारीवलन की रिहाई का आदेश बाकी दोषियों पर भी लागू होगा. दोषियों एस. नलिनी और आरपी रविचंद्रन ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसने जेल से रिहाई की मांग करने वाली उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था.
7. रूस ने 200 अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया, जो बाइडेन के भाई-बहन भी शामिल
रूस ने यूक्रेन में आक्रमण पर वाशिंगटन के प्रतिबंधों के जवाब में राष्ट्रपति जो बाइडेन के भाई-बहनों और कई सीनेटरों सहित 200 अमेरिकी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि 200 अमेरिकी नागरिकों में अधिकारी और विधायक, उनके करीबी रिश्तेदार, कंपनियों के प्रमुख और विशेषज्ञ शामिल हैं जो रोसोफोबिक अभियान को बढ़ावा देने और कीव में शासन के समर्थन में शामिल हैं.
8. एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत
फेमस टेलीविजन एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, जिन्हें 'कुसुम' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनका शुक्रवार को 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक्टर का निधन सुबह 11 बजे एक जिम में कसरत के दौरान हुआ. उनके परिवार में पत्नी एलेसिया राउत और दो बच्चे हैं.
अभिनेता जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर श्री सूर्यवंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक इंस्टाग्राम कहानी में, श्री भानुशाली ने 46 वर्षीय की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "गोन टू सून"
पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया. अंकोला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बहुत जल्दी चला गया. RIP दोस्त, मेरे दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं."
9. तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते आज स्कूल बंद
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट, तिरुवल्लुर, माइलादुथुराई और विल्लुपुरम सहित 12 जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में शनिवार को बारिश की छुट्टी घोषित की गई है.
तमिलनाडु के नगरपालिका प्रशासन मंत्री के एन नेहरू ने कहा कि चेन्नई में पिछले 24 घंटों में औसतन 64.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. क्षेत्र में तीन और दिन बारिश होने की संभावना है.
10. हार्दिक को कप्तान बनाए जाने की उठ रही मांग
टी20 विश्व कप में भारत की करारी हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की मांग भी शुरू हो गई है. सुनील गावस्कर ने भी कहा कि हार्दिक ही आने वाले समय में भारत के T20 कप्तान होंगे. आपको बता दें कि हार्दिक ने इस साल IPL में अपनी टीम गुजरात टाईटंस को चैंपियन बनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)