ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10: सतीश कौशिक का निधन, भारत-चीन के बीच हो सकता है टकराव: अमेरिकी रिपोर्ट

Today's Top 10 News: बिहार के गया जिले में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में गांव के 3 लोगों की मौत हो गई.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की हार्ट अटैक (Heart Attack) से 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसे में गांव के 3 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका (US Report) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन (India & China) के बीच टकराव का जोखिम बढ़ गया है. तेलंगाना (Telangana) के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी कविता (K Kavitha) ने ED को चिट्ठी लिखकर कथित शराब घोटाला मामले में 9 मार्च को होने वाली पूछताछ को स्थगित करने की मांग की है. भारतीय नौसेना (Navy) के एक हेलीकॉप्टर की मुंबई के तट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पढ़िए दस बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. नहीं रहे सतीश कौशिक, 67 साल की उम्र में निधन 

बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, वे गुड़वांव में किसी से मिलने आए थे और अचानक कार में उनको हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनको फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया. पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सतीश कौशिक एक दिन पहले ही होली खेलते हुए नजर आए थे.

0

2. सैन्य अभ्यास के दौरान हुआ हादसा, होली खेल रहे 3 लोगों की मौत

बिहार के गया जिले में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें गांव के 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए. हादसे के वक्त गांव में सभी होली खेल रहे थे. दरअसल सेना अपने रेंज में ही सैन्य अभ्यास कर रही थी, लेकिन जब तोप से गोला छोड़ा गया तो वह गोला रेंज से बाहर जाकर गांव में गिरा जहां लोग होली खेल रहे थे. पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है कि आखिर फायरिंग रेंज के बाहर तोप का गोला कैसे गिरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. तमिलनाडु में बीजेपी आईटी विंग के 13 पदाधिकारी AIADMK में शामिल हुए 

तमिलनाडु में बीजेपी के 13 नेता ने एक साथ पार्टी छोड़ दी है. सभी 13 कार्यकर्ता 8 मार्च को बीजेपी के गठबंधन सहयोगी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) में शामिल हो गए. यह सभी बीजेपी की आईटी शाखा से जुड़े हुए थे. आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन ने कहा कि, सालों साल काम करने के बाद भी पार्टी में असामान्य स्थिति बनी हुई है. इसलिए इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच में टॉस के दौरान मौजूद रहेंगे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस यहां मौजूद रहे. दोनों देशों के पीएम कुछ देर मैच का भी आनंद लेंगे और खिलाड़ियों से मिलेंगे.

बता दें कि, भारत के लिए ये टेस्ट मैच काफी अहम है. अहमदाबाद में जीत ही भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकती है. अगर ऐसा नहीं होता तो भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. तेलंगाना सीएम की बेटी कविता ने ईडी को पत्र लिखकर पूछताछ तो स्थगित करने की मांग रखी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ईडी को चिट्ठी लिखकर कथित शराब घोटाला मामले में 9 मार्च को होने वाली पूछताछ को स्थगित करने की मांग की है. जांच एजेंसी को समन की नई तारीख आज शाम तक देनी है. के कविता ने अपनी पूछताछ को टालने की मांग करने के लिए अपने पूर्व नियोजित काम का हवाला दिया है.

केसीआर की बेटी के कविता ने इससे पहले एक बयान में कहा था, "एक कानून का पालन करने वाली नागरिक के रूप में मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगी. हालांकि, धरने और पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण मैं पूछताछ की तारीख पर कानूनी राय लूंगी." के कविता से इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल 12 दिसंबर को हैदराबाद में करीब 7 घंटे की पूछताछ की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. मनीष सिसोदिया की सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं: तिहाड़ जेल

आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखने के आरोपों का तिहाड़ जेल विभाग ने जवाब दिया है. जेल विभाग का कहना है, "मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड में रखा गया है. उन्हें सीजे-1 के वार्ड में रखा गया है, जहां कम से कम कैदी हैं और जो गैंगस्टर नहीं हैं और वे जेल में अच्छा आचरण बनाकर रखते हैं. जेल विभाग ने बताया कि एक अलग सेल में रखने से वह बिना किसी रुकावट के कोई भी काम कर सकते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के मुताबिक सभी इंतजाम किए गए हैं. उनके रहने को लेकर लगाए गए सभी आरोप निराधार है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई

भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर की 8 मार्च को मुंबई के तट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसमें सवार तीन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. इस आधुनिक ‘लाइट हेलीकॉप्टर' (एएलएच) ने नियमित उड़ान भरी थी और तट के निकट उतरा. अधिकारी ने बताया कि नौसेना के गश्ती विमान द्वारा तत्काल यह सुनिश्चित किया गया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. उनका कहना है कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. भारत-चीन के बीच हो सकता है टकराव: अमेरिकी रिपोर्ट

अमेरिकी इन्टेलिजेन्स कम्युनिटी की एनुअल थ्रेट एसेसमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन द्वारा सीमा के विवादित हिस्से पर बढ़ती सैन्य गतिविधियों से दोनों परमाणु ताकतों के बीच टकराव का जोखिम बढ़ रहा है. अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे अमेरिकी नागरिकों और हितों के लिए सीधा खतरा उत्पन्न हो सकता है, और इसीलिए अमेरिकी हस्तक्षेप जरूरी हो जाता है.

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन के बीच पिछली झड़पों ने साबित किया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव बहुत तेज गति से बढ़ सकता है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. WPL 2023 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने हैं

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने हैं. दोनों टीम टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी. मुंबई बेंगलुरु और गुजरात को हरा चुकी है वहीं दिल्ली यूपी और बेंगलुरु को मात दे चुकी है. दिल्ली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग करेंगी, वहीं मुंबई की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैं.

पिछले दिनों खत्म हुए विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी यही दोनों कप्तान आमने सामने भिड़ी थीं. तब कौर की कप्तानी में भारत को हार मिली थी, ऐसे में देखना अहम होगा कि WPL की दो टॉप टीमों के बीच यह मुकाबला कैसा रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग का आरोप, अमेरिका चीन को अलग थलग और विकास में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है

चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग ने कहा कि, अमेरिका चीन को इलग थलग करने की कोशिश कर रहा है और विकास में बाधा डाल रहा है. यह चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में बढ़ती हताशा को दर्शाता है कि उसके वैश्विक प्रभाव को प्रौद्योगिकी संबंधी अमेरिकी प्रतिबंधों, ताइवान को समर्थन और अन्य ऐसे कदमों से खतरा है जिसे चीन के खिलाफ माना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×