चारा घोटाला: तीसरे मामले में भी लालू प्रसाद को पांच साल की जेल
लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ-साथ 10 लाख का जुर्माना भी लगा है. इस मामले की सुनवाई 10 जनवरी को पूरी हो गई थी और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. देवघर कोषागार मामले में लालू यादव पहले ही सजा काट रहे हैं और फिलहाल वो जेल में बंद हैं.
पद्मावतःजारी रहेगा करणी सेना का विरोध, काल्वी बोले-नहीं देखी फिल्म
पद्मावत फिल्म को लेकर छिड़े विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को खबर आई थी करणी सेना के प्रतिनिधि मंडल ने फिल्म देखने के बाद इसे हरी झंडी दे दी है. लेकिन अब करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह काल्वी ने इन खबरों को खारिज किया है. कालवी ने कहा है कि करणी सेना के किसी भी सदस्य ने फिल्म नहीं देखी है और फिल्म को लेकर उनके संगठन का विरोध जारी रहेगा.
पुजारा के खाता खोलने पर पूरी टीम इंडिया ने क्यों बजाई ताली?
जब कोई बल्लेबाज हाफ सेंचुरी बनाता है या फिर शतक पूरा करता है तो हमेशा उसकी टीम तालियां बजाती है, वाहवाही करती है लेकिन पुजारा ने जब जोहान्सबर्ग टेस्ट में अपना पहला रन बनाया तो पूरी टीम ने खड़े होकर पुजारा को शाबाशी दी. दरअसल पुजारा ने अपना खाता इतनी देर में खोला जितने में एक हॉलीवुड फिल्म खत्म हो जाए या फिर फुटबॉल का एक मैच खत्म हो जाए. 90 मिनट से भी ज्यादा बल्लेबाजी करने के बाद पुजारा ने 54 गेंदों में अपना खाता खोला.
युवराज सिंह इस वेब सीरीज से एक्टिंग में करेंगे डेब्यू!
भारतीय स्टार युवराज सिंह क्रिकेट में अपना दम दिखाने के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. युवराज सिंह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. ये सीरीज में किक्रेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया के बारे में है, इसलिए डायरेक्टर चाह रहे हैं कि सीरीज को थोड़ा रियल बनाया जाए.
68 साल बाद एक बार फिर गणतंत्र दिवस पर इतिहास दोहराया जाएगा
साल था 1950, दिन 26 जनवरी, आजाद भारत पहली बार अपना गणतंत्र दिवस मना रहा था. नया नवेला लोकतंत्र, नया-नया आजाद भारत उस दिन भी अपने मेहमानों के लिए बाहें पसारे खड़ा था. भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर दक्षिण पूर्व एशिया के दिग्गज नेता और इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो भारत के मुख्य अतिथि थे.
अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक हम मेहमाननवाजी की और इतिहास की बात क्यों कर रहें हैं. तो बता दूं कि 68 साल बाद एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है. आजादी के 68 साल बाद भारत ने एक बार फिर गणतंत्र दिवस पर मुख्य अथिति के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो मुख्य अतिथि होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)