मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) कमजोर पड़ता दिख रहा है. मौसम विभाग ने 'बिपरजॉय' को 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' (ESCS) से डाउनग्रेड कर 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' (VSCS) घोषित किया है. उत्तराखंड के रुड़की में हिंसा के बाद धारा 144 लगा दी गई है.
1. Satpura Bhawan Fire: मध्यप्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर पाया काबू, सेना को संभालना पड़ा मोर्चा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 4 बजे आग लगी थी. जिसने देर शाम तक विकराल रूप ले लिया. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाना पड़ा और फिर देर शाम सीएम शिवराज सिंह चौहान के कहने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को भी इस मामले में सहायता करने के निर्देश दिए.
"आग पर अब काबू पा लिया गया है, कहीं पर अब लपटें नहीं है. CISF, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और आग पर काबू पा लिया गया है."आशीष सिंह, जिला कलेक्टर, भोपाल
सतपुड़ा भवन में लगी इस आग में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सरकारी लिहाज से अग्निकांड से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. इस भवन में जहां आग लगी, वहां कई सरकारी विभागों के दफ्तर हैं. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने से यहां रखे दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गए होंगे.
2. Cyclone Biparjoy: 'बिपरजॉय' पड़ा कमजोर, लेकिन अभी भी खतरनाक, गुजरात में ऑरेंज अलर्ट
चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biparjoy) कमजोर पड़ता दिख रहा है. मौसम विभाग ने 'बिपरजॉय' को 'अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' (ESCS) से डाउनग्रेड कर 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' (VSCS) घोषित किया है. हालांकि गुजरात में इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस चक्रवाती तूफान के 15 जून की शाम तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 'बिपरजॉय' फिलहाल गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 290 किलोमीटर दूर अरब सागर में मौजूद है.
तूफान की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा सहित मौसम विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
3. Roorkee Violence: रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद बवाल, धारा 144 लागू
उत्तराखंड के रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद बवाल हो गया. दो गुट के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए इलाके में धारा-144 लगा दी गई है. वहीं पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि "युवक की मौत के बाद हत्या की बात कही जा रही थी लेकिन जांच में पता चला कि ये सिर्फ ऐक्सीडेंट था."
4. Farmer Protest: किसानों ने किया NH-44 जाम, बोले- सरकार नहीं मानी तो जारी रहेगा धरना
हरियाणा (Haryana) के शाहाबाद में 6 जून को किसानों पर हुई बर्बारतापूर्ण लाठीचार्ज के बाद मामला गर्माता जा रहा है. 12 जून को कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों द्वारा बुलाई गई. महांपचायत में हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के किसान शामिल हुए. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी शिरकत की.
सोमवार (12 जून) को दोपहर 2 बजे जब सरकार और किसानों के बीच वार्ता का हल नहीं निकला तो, उन्होंने (किसानों) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) को जाम कर दिया. हजारों की संख्या में किसान, रात को भी हाईवे पर डटे रहे.
क्विंट हिंदी से बात करते हुए हिसार निवासी 95 वर्षीय किसान राम सिंह ने कहा, "जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती तब तक, हम यहां से हटने वाले नहीं हैं. धरना चाहे एक दिन चले या 4 महीने, हम यहां से जाने वाले नहीं हैं."
5. Rozgar Mela: आज 70 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम मोदी रोजगार मेला में सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार, 13 जून को देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. रोजगार मेला के तहत ये नियुक्ति बांटे जा रहे हैं. पिछले साल जून में पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी.
देश भर में मंगलवार को 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी रोजगार मेला के तहत 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटेंगे. सुबह 10.30 बजे पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोजगार मेला के इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे और नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को पीएम संबोधित भी करेंगे.
6. Twitter को-फाउंडर जैक डॉर्सी का दावा, किसान आंदोलन के दौरान कई अकाउंट ब्लॉक करने का दबाव डाला गया
ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उनकी कंपनी के पास भारत से कई रिक्वेस्ट आई थीं, जिसमें किसान आंदोलन को कवर करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करने को कहा गया था. साथ ही उन अकाउंट को भी बंद करने के लिए रिक्वेस्ट आई थीं, जो आंदोलन के लिए सरकार का विरोध कर रहे थे.
भारत सरकार ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के दावों को सिरे से खारिज किया है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि डॉर्सी सरासर झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "यह शायद ट्विटर के इतिहास के उस बहुत ही संदिग्ध दौर को मिटाने का प्रयास है. डॉर्सी और उनकी टीम के तहत ट्विटर भारतीय कानून का बार-बार और लगातार उल्लंघन कर रहा था."
7. CoWIN Breach: वैक्सीन लगवाने वालों का डेटा हुआ लीक? सरकार का इनकार
क्या COVID-19 वैक्सीनेशन के लिए बने सरकारी पोर्टल, CoWIN पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले नागरिकों का डेटा लीक हो गया है? केंद्र सरकार ने सोमवार, 12 जून की शाम को ऐसी खबरों का खंडन किया है.
इससे पहले न्यूज पोर्टल मनोरमा और द फोर्थ न्यूज ने यह खबर प्रसारित की थी कि 'hak4learn' द्वारा संचालित 'Truecaller' नामक एक टेलीग्राम बॉट व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी मुहैया करा रहा था. ऐसी संवेदनशील जानकारी के लिए केवल उस इंसान का फोन या आधार नंबर इनपुट करने की जरूरत थी.
“ऐसी सभी रिपोर्ट बेबुनियाद हैं. इनका मकसद सिर्फ अराजकता फैलाना है. डेटा प्राईवेसी के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय का CoWIN पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित है. CoWIN पोर्टल में डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं और उठाए जा रहे हैं.”केंद्र सरकार का बयान
8. Lucknow: 22 वर्षीय छात्र की सुसाइड से मौत, तीन पुलिसकर्मियों समेत 5 के खिलाफ FIR
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में एक 22 साल के छात्र की खुदकुशी से मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि सिविल सेवा परीक्षार्थी आशीष कुमार रावत ने रहीमाबाद थाने में तैनात दो सब-इंस्पेक्टरों और एक कांस्टेबल द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित करने पर अपनी जान दे दी.
सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है- " मुझपर झूठा केस दर्ज किया... फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए दरोगा राजमणि पाल, लल्लन प्रसाद पाल व सिपाही मोहित शर्मा ने 50 हजार रुपये मांगे नहीं दिया तो चार्जशीट लगा दी. "
आशीष की खुदकुशी से मौत के बाद उसकी मां सुशीला ने दरोगा राजमणि पाल, लल्लन प्रसाद पाल और सिपाही मोहित शर्मा के साथ ही बकतौरीपुर निवासी नंदू विश्वकर्मा और श्यामलाल के खिलाफ केस दर्ज करवाई है.
9. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में राजस्थान से नए चेहरों को मिल सकती है जगह
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द की जा सकती है. पार्टी सूत्रों ने सोमवार 12 जून को बताया कि राजस्थान से कुछ नए चेहरे इसमें शामिल किए जा सकते हैं. राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि नड्डा के पहले कार्यकाल की तुलना में बीजेपी की केंद्रीय टीम में राजस्थान से ज्यादा चेहरों को काम करने का मौका मिलेगा.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी कैबिनेट में जल्द ही विस्तार और बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही नड्डा की टीम की भी घोषणा की जाएगी. कुल मिलाकर ये दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
10. IND vs WI: अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम, दो टेस्ट, तीन वनडे, पांच टी20 मैच होंगे
भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों देश दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे. BCCI ने सोमवार को कार्यक्रम की घोषणा की.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा दो टेस्ट के साथ शुरू होगा, जो 2023-2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआती होगी. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद वनडे और टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)