कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. चुनाव के नतीजे आने के 5 दिन बाद भी सीएम को लेकर फैसला नहीं हो पाया है. बिहार में जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ दायर नीतीश कुमार सरकार की याचिका पर गुरुवार, 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो यानी NAB ने अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में पूछताछ के लिए बुलाया है.
1. Karnataka Next CM: कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम, सस्पेंस बरकरार
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. चुनाव के नतीजे आने के 5 दिन बाद भी सीएम को लेकर फैसला नहीं हो पाया है. बुधवार को मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार सिद्धारमैया और शिवकुमार ने पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ अलग-अलग बैठकें कीं. इसके साथ ही शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ लंच पर चर्चा की.
कांग्रेस के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 17 मई की शाम को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से अलग-अलग मुलाकात हुई. कुछ मुद्दों पर सुलह हुई, लेकिन पेंच फंसा रहा, जिसके बाद आमने-सामने बैठाने का निर्णय लिया गया.
हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक महिला विंग की अध्यक्ष पुष्पा अमरनाथ ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया के नाम को मंजूरी दे दी गई है. अमरनाथ को सिद्धारमैया का करीबी माना जाता है.
2. Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना पर 'सुप्रीम' सुनवाई
बिहार में जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ दायर नीतीश कुमार सरकार की याचिका पर गुरुवार, 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट ने इस अर्जी पर सुनवाई के लिए दो सदस्यीय नई बेंच का गठन किया है, जिसमें जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल शामिल हैं.
बिहार सरकार ने राज्य में जाति आधारित जनगणना पर अंतरिम रोक लगाने के पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया है.
RJD सुप्रीमो लालू यादव ने जाति आधारित जनगणना को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, "केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं?"
3. PM मोदी ओडिशा को देंगे 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की सौगात, 8000 करोड़ की रेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार, 18 अप्रैल को ओडिशा को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम करीब 8,000 करोड़ रुपए की रेल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे.
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया.
4. Pakistan: इमरान खान की NAB के सामने पेशी, अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में होगी पूछताछ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो यानी NAB ने अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में पूछताछ के लिए बुलाया है. मामला 60 अरब पाकिस्तानी रुपए के घोटाले से जुड़ा है. बता दें कि इस मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी भी आरोपी हैं.
दूसरी तरफ, पंजाब प्रांत की केयरटेकर सरकार ने आरोप लगाया है कि इमरान के लाहौर वाले घर में 40 आतंकी छिपे हुए हैं. सरकार ने आतंकियों को पुलिस के हवाले करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. यह अल्टीमेटम गुरुवार को खत्म हो रहा है.
5. Italy Flood: उत्तरी इटली में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से 8 लोगों की मौत
उत्तरी इटली के एमिलिया-रोमाग्ना क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से अब तक आठ लोगों मौत हो गई है. बाढ़ प्रभावित इलाके से हजारों लोगों को निकाला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिविल प्रोटेक्शन मिनिस्टर नेलो मुसुमेसी ने कहा जितनी बारिश सालभर में होती है उसकी आधी तो पिछले 36 घंटे में हो गई है. इटली में सालभर में आमतौर पर 1000 मिलीमीटर बारिश होती है. वहीं, 36 घंटों में 500 मिलीमीटर बारिश हुई है.
6. MP Ratan Lal Death: अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का निधन, लंबे समय से थे बीमार
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का गुरुवार, 18 मई को निधन हो गया है. उन्होंने चंडीगढ़ के पीजीआई में आखिरी सांस ली. रतन लाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रतन लाल के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया जी के निधन से मन अत्यंत दुखी है."
7. सुप्रीम कोर्ट से अंगकिता को फटकार, श्रीनिवास को राहत
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने असम कांग्रेस की एक पूर्व सदस्य द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (Srinivas BV) को गिरफ्तारी से बुधवार को अंतरिम राहत दे दी. इस दौरान कोर्ट ने अंगकिता के वकील को फटकार भी लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि "अगर उत्पीड़न हो रहा था, तो ये बात पहली क्यों नहीं कही गई."
पीठ ने याचिकाकर्ता को पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा शुरू की गई जांच में सहयोग करने के लिए कहा. मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.
8. वडोदरा: कैफे में बनाया गया था 'कपल बॉक्स', मैनेजर गिरफ्तार
गुजरात (Gujarat) की वडोदरा पुलिस ने बुधवार (17 मई) को एक कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार किया है, जिसमें कथित तौर पर 'कपल बॉक्स' बने थे. पुलिस ने कैफे के मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. आरोपी बनाए गए मैनेजर की पहचान रहमत अली सैयद (18) के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वड़ोदरा के सयाजीगंज पुलिस स्टेशन ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "आरोपी रेस्तरां और कैफे में 'निजी बॉक्स' या 'कपल बॉक्स' लगाने पर लगे प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए ‘Invisible Café नाम का एक भोजनालय चला रहे थे."
9. IPL 2023 PBKS Vs DC: लिविंग्सटॉन की पारी बेकार, दिल्ली से हारा पंजाब-प्लेऑफ की उम्मीद टूटी
IPL के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को एक करीबी मुकाबले में 15 रन से हरा दिया. DC के 214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी PBKS की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है.
10. IPL 2023 SRH Vs RCB: हैदराबाद का बेंगलुरु से मुकाबला, RCB के लिए जीत जरूरी
आईपीएल 2023 के 65वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. ये मैच RCB के लिए प्लेऑफ के लिए लिहाज से बहुत अहम होगा, जबकि हैदराबाद भी इस मैच जीत दर्ज करना चाहेगी.
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो RCB 12 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. जबकि हैदराबाद 8 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)