ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में CBI ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एक बार फिर पहलवानों (Wrestler Protest) को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. राजस्थान (Rajasthan) में सचिन पायलट (Sachin Pilot) जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. अमेरिका ने कहा कि, वह सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया (Air India) के एक विमान पर करीब से नजर बनाए हुए है, क्योंकि विमान की रूस (Russia) में इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज कड़ा मुकाबला होगा
1. ओडिशा ट्रेन हादसे में CBI ने जांच शुरू की, मौत का आंकड़ा 288
सीबीआई ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. CBI ने स्थानीय पुलिस में दर्ज FIR पर फिर से केस दर्ज किया है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने दुर्घटनास्थल का दौरा भी किया.
ओडिशा सरकार ने हादसे में मरने वालों की संख्या को संशोधित कर 288 कर दिया है. मुख्य सचिव पीके जेना ने कहा, 5 जून तक 275 मौतों की पुष्टि की गई थी. शवों के सत्यापन के बाद यह आंकड़ा 288 हो गया था. 205 शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकी 83 शवों को पहचान के लिए एम्स-भुवनेश्वर और अन्य अस्पतालों में रखा गया है.
फिलहाल राज्य के विभिन्न अस्पतालों में करीब 200 लोगों का इलाज चल रहा है.
2. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
प्रदर्शनकारी पहलवानों में से साक्षी और बजरंग ने तीन जून की रात गृहमंत्री अमित शाह से लंबी मुलाकात की थी. इसके बाद ही कुछ पहलवानों ने अपनी सरकारी नौकरी जॉइन करने की घोषणा की थी. अनुराग ठाकुर का बयान इस मुलाकात के बाद आया है. हालांकि, बता दें कि इससे पहले भी अनुराग ठाकुर, प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है. मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है."
3. सचिन पायलट कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान: मीडिया रिपोर्ट्स
राजस्थान में कांग्रेस के बीच फूट की स्थिति दिखाई देने लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन पायलट जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट 11 जून को इसकी घोषणा कर सकते हैं. 11 जून को उनके पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है. हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि पायलट अभी भी अपनी मांगों के जवाब के लिए कांग्रेस नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
सचिन पायलट के करीबी राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने नई पार्टी की घोषणा को लेकर चल रहे अटकलों का खंडन किया है. मीणा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि नई पार्टी की अटकलें कहां से शुरू हुईं. मुझे इस तरह की अटकलों में कोई दम नहीं दिखता. मैं पार्टी की विचारधारा के अनुसार काम करता हूं."
4. भारत दुनिया में अमेरिका के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है: अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को और मजबूती देगी. साथ ही कहा कि भारत दुनिया में अमेरिका के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उन्होंने आगे कहा कि, भारत विश्व स्तर पर 'महत्वपूर्ण भूमिका' निभा रहा. पीएम नरेंद्र मोदी 22 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर जाएंगे.
5. मानहानि केस में हाजिर नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, मामला पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में विवादित बयान के चलते मानहानि केस का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में पेश नहीं होंगे. केजरीवाल के वकील इस केस से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की अर्जी देंगे.
गुजरात आम आदमी पार्टी लीगल सेल प्रमुख प्रणव ठक्कर ने बताया कि आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह को 7 जून को अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में उपस्थित रहने का समन जारी किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में अमर्यादित बयान के चलते गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पीयूष पटेल ने केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि का केस दाखिल किया था.
6. मानसून में देरी के बीच भारत में हीटवेव की स्थिति
मौसम विभाग ने बताया कि, फिलहाल मानसून श्रीलंका तक पहुंचा और केरल तक पहुंचने में देरी होगी. इस बीच देश के कुछ राज्यों में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखी जाएगी. वहीं, मध्य भारत के इलाकों में 2 से 3 डिग्री की बढ़त दर्ज की जा सकती है.
बिहार में 7 जून से 10 जून के बीच भीषण हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी आज हीटवेव की स्थिति रह सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रह सकती है. वहीं नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है.
7. भारत से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया की रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
अमेरिका ने 6 जून को कहा कि, वह सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के एक विमान पर करीब से नजर बनाए हुए है, दरअसल अमेरिका की ओर जा रहे एयर इंडिया के विमान को रूस में इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई है. एयर इंडिया ने बयान में कहा कि, इंजन में खराबी के कारण एयर इंडिया के विमान को रूस के मगदान की ओर मोड़ दिया गया है. 216 यात्रियों और 16 चालक दल को लेकर उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई है.
8. कोयंबटूर: वॉट्सऐप पर स्कैमर्स ने 22 साल के युवक को लगभग 13 लाख रुपये का चुना लगाया
कोयंबटूर में वॉट्सऐप पर स्कैमर्स ने एक 22 साल के युवक को लगभग 13 लाख रुपये का चुना लगा दिया. दरअसल शुरुआत में स्कैमर्स ने युवक को वॉट्सऐप के जरिए पार्ट टाइम काम के ऑफर का लालच दिया. इसमें युवक को कुछ टास्क करने के लिए दिया गया और उसके बदले उसे छोटा-मोटा रिटर्न भी दिया गया, ऐसा कर स्कैमर्स ने युवक का भरोसा जीत लिया. इसके बाद स्कैमर्स ने युवक को एक बड़ा अमाउंट निवेश करने की सलाह दी, युवक ने स्कैमर्स को 12.98 लाख रुपये निवेश के लिए दिए और संपर्क खत्म कर दिया. युवक ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है और जांच जारी है.
9. WTC फाइनल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू होगी कड़ी टक्कर
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला होगा. मैच आज (7 जून - 11 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची पाई है. वहीं भारत पिछली बार फाइनल मैच में हार गई थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड
10. मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन के लिए अखिलेश से मिलेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ मोदी सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से आज मिलेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, केंद्र सरकार के असंवैधानिक अध्यादेशों के खिलाफ दिल्ली की जनता का समर्थन मांगने के लिए कल भगवंत मान और मैं लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलेंगे.
केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी दो बार मिलने का अनुरोध किया, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)