ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा है कि उन्होंने पीएम एंथनी अल्बनीज से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया है. AAP, TMC समेत कई विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेंगे. नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने पर यात्रा दस्तावेज जमा किए जाने के बाद नए "पासपोर्ट" के लिए एनओसी हासिल करने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है.
WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम ने एक चेतावनी देते हुए कहा कि, दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए, जो कि कोरोना महामारी से भी "खतरनाक" हो सकती है. बिहार (Bihar) में दो साल की बच्ची का अपहरण, रेप और हत्या हुई.
1. ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी ने मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने पीएम एंथनी अल्बनीज से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे एक बार फिर आश्वस्त किया है. वे ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते रहेंगे.
बता दें कि इस साल जनवरी महीने में खालिस्तानी अलगाववादियों ने ऑस्ट्रेलिया में स्थित कई हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया था. ये हमले मेलबॉर्न और ब्रिसबेन में हुए थे.
2. AAP, टीएमसी समेत कई विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेंगे
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का कई विपक्षी दल बहिष्कार कर रहे हैं. एक तरफ कई विपक्षी दलों ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की तो कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने 28 मई को आयोजित समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की मांग है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि वे नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे.
टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि, नए संसद भवन का उद्घाटन कार्यक्रम या तो स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, या गांधी जयंती पर आयोजित किया जाना चाहिए था, न कि सावरकर की जयंती पर. साथ ही उन्होंने कहा कि, "पुराने संसद भवन का क्या होगा, इसको लेकर विपक्षी दलों को अंधेरे में रखा गया है. सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है."
3. नया पासपोर्ट बनवाने में दिक्कतों का सामना कर रहे राहुल गांधी ने दिल्ली कोर्ट का रुख किया
नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने पर यात्रा दस्तावेज जमा किए जाने के बाद नए "साधारण पासपोर्ट" के लिए एनओसी हासिल करने के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया. एनओसी के लिए राहुल गांधी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं. नेशनल हेराल्ड मामले में नाम होने की वजह से राहुल गांधी को साधारण पासपोर्ट जारी कराने के लिए कोर्ट की एनओसी की जरूरत है.
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट वैभव मेहता ने नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से गांधी के आवेदन पर जवाब मांगा और मामले को आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
4. दुनिया को कोरोना से भी खतरनाक महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार हो जाना चाहिए, जो कि कोरोना महामारी से भी "अधिक खतरनाक" हो सकती है. ये बयान ऐसे समय में आया है जब कोरोना के मामलों में कमी है.
उन्होंने कहा कि, एक अन्य वेरिएंट के उभरने का खतरा बना हुआ है जो बीमारी और मौत का कारण बन सकता है.
5. पाकिस्तान ने रिहा किए 198 भारतीय मछुआरे, अभी भी 500 भारतीय पाक जेलों में बंद
11 मई को पाकिस्तान की जेल में बंद 198 भारतीय मछुआरों को वाघा में भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया. हालांकि, अन्य 500 भारतीय जेल की अवधि पूरी करने के बावजूद जेलों में बंद हैं. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने आरटीआई के एक जवाब में दी है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में केवल 1800 कैदियों के लिए जगह है लेकिन दिसंबर 2022 का आंकड़ा बताता है कि इस जेल में कुल 7000 कैदियों को रखा गया है.
6. मणिपुर में हिंसा के बाद विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और बीजेपी के पूर्व विधायक गिरफ्तार
इंफाल में 22 मई को हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में मणिपुर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और बीजेपी के पूर्व विधायक तेलवम थंगजालम हाओकिप शामिल हैं. इंफाल के न्यू चेकॉन बाजार में सोमवार को फिर तनाव की खबर आई थी. कुछ बदमाशों ने दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए मजबूर करने की कोशिश के बाद हुई कहासुनी के बाद भीड़ ने कुकी समुदाय के सदस्यों के घरों में आग लगा दी.
तनाव के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दो हथियारबंद लोगों और पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया. मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि तीनों को कथित तौर पर "दुकानदारों को डराने" के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
7. बिहार में दो साल की बच्ची का अपहरण, रेप और हत्या
बिहार के जमुई जिले में दो साल की एक बच्ची का अपहरण, दुष्कर्म और हत्या कर दी गई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची दो दिन पहले लापता हो गई थी. 23 मई को उसका शव एक कूड़ाघर के पास से बरामद किया गया.
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी रंजीत मांझी ने घर में आकर उसका अपहरण कर लिया, जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. वह बच्ची को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और कचरे में फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उस पर हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
8. पाकिस्तान में 9 मई की अराजकता के बाद कई नेताओं ने छोड़ा पीटीआई का साथ
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं शिरीन मजारी और फैयाजुल हसन चौहान ने इमरान खान की अगुवाई वाली पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि 9 मई की हिंसा के बाद कई नेताओं का इससे अलग होते हुए देखा गया है.
पार्टी के कई नेताओं और सांसदों, जिनमें आमिर महमूद कियानी, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी और आफताब सिद्दीकी शामिल हैं, ने राज्य के प्रतिष्ठानों पर हमलों की सार्वजनिक रूप से निंदा की और 9 मई की तोड़फोड़ के बाद से पूर्व सत्ताधारी पार्टी छोड़ने की घोषणा की.
9. US में भारतीय मूल का छात्र गिरफ्तार, व्हाइट हाउस को मारी टक्कर-हाथ में मिला नाजी झंडा
अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास ट्रक से टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने एक भारतीय मूल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक के क्रैश करने के बाद आरोपी नाजी (हिटलर) झंडे के साथ ट्रक से बाहर निकला और चिल्लने लगा, तभी उसे पुलिस और सीक्रेट सर्विस ने गिरफ्तार किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम साईं वार्षित कंडूला है, जिसके पास से पुलिस ने हिटलर की पार्टी का नाजी झंडा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान साईं वार्षित कंडूला ने पुलिस को बताया, कि व्हाइट हाउस से ट्रक टकराने का उसका मकसद सरकार को अपने नियंत्रण में लेना और राष्ट्रपति जो बाइडेन को मारना था.
10. IPL के एलिमिनेटर राउंड में लखनऊ और मुंबई आमने-सामने
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें संस्करण में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. जो टीम ये मैच हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम का सामना क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से होगा. यानी उसे पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम गुजरात टाइटंस से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ना होगा. पहले क्वालीफायर में गुजरात को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)