हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10: PM मोदी G7 समिट के लिए जापान रवाना, प्रभात गुप्ता केस में फैसले का दिन

Today's Top 10 News: IPL के 65वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक की बदौलत RCB ने SRH को 8 विकेट से हराया.

Published
भारत
4 min read
Top 10: PM मोदी G7 समिट के लिए जापान रवाना, प्रभात गुप्ता केस में फैसले का दिन
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जापान के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम हिरोशिमा में आयोजित जी-7 सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के चर्चित प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में शुक्रवार को फैसला का दिन है. पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की रिहाई के खिलाफ शुक्रवार, 19 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. PM Modi G7 Summit: PM मोदी G-7 समिट में लेंगे हिस्सा, जापान के लिए रवाना

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जापान के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम हिरोशिमा में आयोजित जी-7 सम्मेलन (G7 Summit) में हिस्सा लेंगे. जापान रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, "मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी प्रेसीडेंसी के तहत G7 समिट में भाग लेने के लिए हिरोशिमा जा रहा हूं. प्रधानमंत्री किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी."

बता दें कि, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित अन्य G7 नेता जापान पहुंच गए हैं.

2. Karnataka: राज्यपाल से मिले सिद्धारमैया-शिवकुमार, सरकार बनाने का दावा पेश किया

कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार (DK Shivakumar ) ने गुरुवार, 18 मई को राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मिलकर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद राज्यपाल ने सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार के दावे को स्वीकार करते हुए उन्हें शनिवार (20 मई) को शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि शपथ समारोह बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में होगा.

3. प्रभात गुप्ता हत्याकांड: हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी हैं आरोपी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के चर्चित प्रभात गुप्ता हत्याकांड मामले में शुक्रवार को फैसला का दिन है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बरी करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुनाया जाएगा. ये फैसला इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच सुनाएगी.

इससे पहले कोर्ट ने 21 फरवरी 2023 को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जस्टिस अट्टू रहमान मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच इस फैसले में शामिल रही. प्रभात गुप्ता की हत्या 8 जुलाई 2000 को हुई थी.

4. Delhi liquor policy case: सिसोदिया के खिलाफ ED की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के शराब नीति केस में ED की 5वीं चार्जशीट पर शुक्रवार, 19 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. मामला इसलिए गंभीर है, क्योंकि ED ने पहली बार इस चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को मुख्य साजिशकर्ता बताया है.

इससे पहले जांच एजेंसी ने तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोप लगाया था कि शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े नेता और BSR नेता के. कविता, YSR कांग्रेस सांसद वाले तथाकथित 'साउथ ग्रुप' का षड्यंत्र था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.  नया संसद भवन बनकर तैयार, पीएम मोदी 28 मई को करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इसे बनाने का काम 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था, जिसे 28 महीने बाद मई 2023 में पूरा कर लिया गया.

लोकसभा सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को PM मोदी से मुलाकात की और नए भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया. नए संसद भवन में लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य आराम से बैठ सकते हैं.

नए संसद भवन का निरीक्षण करते हुए पीएम मोदी.

(फोटो- ट्विटर/@PBNS_India)

6. अलीगढ़ के हनुमान मंदिर में मुसलमानों की एंट्री पर प्रतिबंध, हिंदू भक्तों के लिए ड्रेस कोड जारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में श्री गिलहराज जी प्राचीन मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ ने एक कड़ा फरमान जारी किया है. इस फरमान में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों के मंदिर में प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है. इतना ही नहीं, हिंदू भक्तों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया है. इस संबंध में महंत ने मंदिर परिसर व बाहर पैम्पलेट भी चस्पा किये हैं.

7. JNU प्रशासन ने कैंपस में मणिपुर हिंसा पर चर्चा रोकी, शांति व्यवस्था बिगड़ने का दिया हवाला

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने एक बयान में कहा कि वह मणिपुर की स्थिति पर एक चर्चा को रद्द कर रहा है, जो गुरुवार, 18 मई को परिसर में आयोजित होने वाली थी, क्योंकि इस आयोजन के लिए कोई "पूर्व अनुमति" नहीं ली गई थी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह की चर्चा से विश्वविद्यालय परिसर में "शांति और सद्भाव भंग" हो सकता है.

JNU के गंगा ढाबा में 'अंडरस्टैंडिंग व्हाट इज हैपनिंग इन मणिपुर' नाम से पैनल डिस्कशन होना था. पैनल में जेएनयू में सहायक प्रोफेसर थोंगखोलाल हाओकिप, दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर प्रेम हिदाम और मानवाधिकार वकील नंदिता हक्सर शामिल थे.

8. आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में होगी सुनवाई, जी कृष्णैया की पत्नी ने दायर की है याचिका

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की रिहाई के खिलाफ शुक्रवार, 19 मई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया (G Krishnaiah) की पत्नी उमा कृष्णैया (Uma Krishnaiah) ने इस रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर आठ मई को पहली सुनवाई हुई थी. उस दिन कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन दोनों को नोटिस जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. IPL 2023 SRH vs RCB: क्लासेन पर भारी पड़ी कोहली की पारी, 8 विकेट से हारी हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 65वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है. टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को 186 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे बैंगलोर की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. RCB की तरफ से विराट ने शतक जमाया, तो वहीं डु-प्लेसिस ने 71 रनों की पारी खेली.

10. IPL 2023 PBKS-RR: पंजाब की राजस्थान से भिड़ंत, प्लेऑफ की रेस हुई रोचक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को पंजाब की भिड़ंत राजस्थान से होगी. दोनों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना ही होगा. हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

बता दें कि पंजाब और राजस्थान के इस वक्त 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं. बेहतर रन रेट के कारण RR छठे और PBKS आठवें नंबर पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×