ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10: बिलावल के बयान पर भारत में आक्रोश, महाराष्ट्र में सियासत का सुपर सैटरडे

Today's Top 10 News: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ट्राइविंग सीट पर भारत, मेजबान जीत से 471 रन पीछे.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासत का सुपर सैटरडे. सत्तारूढ़ बीजेपी और महाविकास अघाड़ी का आमना सामना होगा. दोनों पार्टियां अलग अलग मुद्दे पर सड़क पर उतरेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर भारत में आक्रोश है. बीजेपी देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Modi-Putin Talk: संवाद, कूटनीति आगे बढ़ने का रास्ता, रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने एक बार फिर संवाद और कूटनीति के रास्ते पर जल्द से जल्द लौटने का आह्वान करते हुए कहा कि यूक्रेन में चल रही जंग का एक मात्र हल यही है. इसके अलावा पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 मीटिंग को लेकर भी बातचीत की है.

इससे पहले पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है. पुतिन ने इस बात को मानते हुए कहा था कि हम भारत की स्थिति से अवगत हैं और उसकी चिंता को समझते हैं.

2. बिलावल भुट्टो के PM मोदी पर बयान को लेकर भारत में आक्रोश, देशभर में प्रदर्शन करेगी BJP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर भारत में आक्रोश है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. ये विरोध प्रदर्शन सभी राज्यों की राजधानी में किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान का कड़ा विरोध करते हुए उनका और पाकिस्तान का पुतला फूकेंगे.

बीजेपी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है, ''पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान पूरी तरह अपमानजनक और कायरता से भरा हुआ है. ये बयान सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए दिया गया है.''

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ''पाकिस्तान के हिसाब से भी यह बयान काफी निचले स्तर का है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के प्रति रवैये में कोई खास बदलाव नहीं आया है. उसे भारत पर लांछन लगाने का कोई अधिकार नहीं है.''

3. CNG Price Hike: CNG के दाम फिर बढ़े, दिल्ली में लगभग एक रुपये हुई महंगी

न्यू ईयर से पहले जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. शनिवार से दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 95 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पहले दिल्ली में सीएनजी 78.61 रुपये प्रति किलो बिक रही थी जो अब बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 82.12 रुपये प्रति किलो मिल रही है. गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 87.89 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

4. Delhi Violence 2020: अदालत ने दंगे के 4 आरोपियों को बरी किया

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को चार लोगों को बरी कर दिया- जिन पर 25 फरवरी, 2020 को जौहरीपुर पुलिया इलाके में दंगे में शामिल भीड़ का हिस्सा होने का आरोप था.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के संबंध में दिनेश यादव, बाबू, संदीप और टिंकू के खिलाफ एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ लगाए गए आरोप साबित नहीं होते हैं.

5. Bihar Hooch Tragedy: सीएम नीतीश बोले- शराब पीकर मरने वाले को कोई मुआवजा नहीं

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर बवाल मचा हुआ है. छपरा के बाद सीवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत की खबरे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि सरकार जहरीली शराब से मौत पर मुआवजा नहीं देगी. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा में पीड़ित परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग उठाई. इस पर सीएम नीतीश ने कहा, "दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी. एक पैसा नहीं देंगे."

0

6. Maharashtra: शिंदे सरकार के खिलाफ MVA की मोर्चाबंदी, बीजेपी का 'माफी मांगो' आंदोलन

महाराष्ट्र में सियासत का सुपर सैटरडे. सत्तारूढ़ बीजेपी और महाविकास अघाड़ी का आमना सामना होगा. दोनों पार्टियां अलग अलग मुद्दे पर सड़क पर उतरेंगी. दोनों ने इस बात को लेकर पहले ही ऐलान कर दिया है. महाविकास अघाड़ी ने एक ओर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है तो सत्तारूढ़ बीजेपी ने महाविकास अघाड़ी पर हिंदू देवी-देवताओं पर अपमान का आरोप लगाते हुए माफी मांगने के लिए विरोध मार्च का ऐलान किया है. 

7. US Capitol Riot: डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ सकती है मुश्किलें, आपराधिक आरोपों की सिफारिश कर सकता है पैनल

यूएस कैपिटल हिंसा मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हिंसा की जांच कर रहा पैनल पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ तीन आपराधिक आरोपों को आगे बढ़ाने की सिफारिश कर सकता है. हालांकि, अभी इस पर विचार चल रहा है. सोमवार को पैनल की आखिरी बैठक में इसपर फैसला होगा.

8. IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ट्राइविंग सीट पर भारत, मेजबान टीम को 513 रन का लक्ष्य

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर आ गई है. टीम इंडिया ने मेजबान को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया है. दिन का खेल खत्म होने तक बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 42 रन बनाए हैं. वो जीत से 471 रन दूर है. स्टंप्स के बाद जाकिर हसन (17) और नजमुल हसन शान्तो (25) नाबाद लौटे.

इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 258/2 पर घोषित की. भारत की ओर से 2 शतक आए. ओपनर शुभमन गिल ने 110 रन बनाए. जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली.

9. Pathaan Row: पठान कॉन्ट्रोवर्सी में स्वरा की एंट्री; सांसद प्रज्ञा बोलीं- इनके पेट पर लात मारो

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म पठान (Pathaan Row) को लेकर विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है. इस विवाद में अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री हो गई है. स्वरा ने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा है. उधर, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- ऐसे हीरो-हीरोइन की फिल्में नहीं देखनी चाहिए, जो भगवा को बेशर्म कहते हैं.

10. Avatar 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार 2' की धूम, ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन

हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की बहुचर्चित फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar The Way Of Water) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'अवतार 2' (Avatar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री के साथ ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार 2' ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ 40 करोड़ का बंपर कमाई कर डाली है. इसके साथ ही इस फिल्म ने 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' (32 करोड़) और 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' (31 करोड़) को भी पछाड़ दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×