ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10 News: पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, गुजरात में अमित शाह

Today's Top 10 News: UNGA में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, वोटिंग से दूर रहा भारत

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) पर 'सुप्रीम' फैसले की घड़ी आ गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस मामले में गुरुवार को फैसला सुना सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी मोड में हैं. गुजरात के तीन दिवसीय दौरे के बाद पीएम गुरुवार को हिमाचल प्रदेश जाएंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने यूक्रेन के चार क्षेत्र लुहान्स्क, डोनेट्स्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन पर रूस के कब्जे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है.

यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Karnataka Hijab Row: कर्नाटक हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) पर 'सुप्रीम' फैसले की घड़ी आ गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस मामले में गुरुवार को फैसला सुना सकता है. बता दें कि इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में दस दिनों तक सुनवाई चली. दोनों पक्षों की तरफ से कई तरह की दलीलें पेश की गईं, कई तर्क दिए गए. अब कोर्ट उन दलीलों और तर्कों के आधार पर अपना फैसला सुना सकता है.

हिजाब विवाद पर याचिकाकर्ताओं ने कर्नाटक हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालन का राज्य सरकार का आदेश सही ठहराया गया था. हाई कोर्ट ने यह भी कहा था कि महिलाओं का हिजाब पहनना इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है.

2. पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, देंगे कई सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी मोड में हैं. गुजरात के तीन दिवसीय दौरे के बाद पीएम गुरुवार को हिमाचल प्रदेश जाएंगे. ऊना में पीएम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. ये क्षेत्र के लिए काफी अहम प्रोजेक्ट है. जबकि चंबा में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

3. अमित शाह का गुजरात दौरा, 'गौरव यात्रा' को करेंगे रवाना

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. चुनाव से पहले प्रदेश में गौरव यात्रा निकाली जा रही है. बुधवार को इस यात्रा का आगाज हुआ. अब गृहमंत्री अमित शाह इस यात्रा में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक शाह गुरुवार को दो स्थानों से यात्रा को तीन रूट पर रवाना करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह नवसारी पहुंचेंगे और उनाई माता मंदिर में दर्शन और पूजा के यहां से गुजरात गौरव यात्रा (Gujarat Gaurav Yatra) को रवाना करेंगे. इसके बाद वे आदिवासी गौरव यात्रा को भी रवाना करेंगे.

4. जम्मू में एक साल से रह रहे लोगों को मतदाता बनाने का फैसला वापस

जम्मू (Jammu) जिला उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारी विरोध के बाद अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें एक साल से जम्मू में रह रहे लोगों को मतदाता बनाने की बात कही गई थी. यह काम 15 अक्टूबर से शुरू होना था.

जम्मू के जिला चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में उन दस्तावेजों की सूची दी गई थी, जिसको दिखाकर जम्मू में रह रहे लोग अपनी नागरिकता साबित कर मतदाता बन सकते हैं. इस आदेश में उन लोगों का भी जिक्र था, जिनको पास इनमें से कोई कागजात नहीं है. जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इस फैसले का विरोध किया था.

5. सरकारी नौकरी न मिलने से युवा कर रहे सुसाइड- कुलस्ते

केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) ने बुधवार को कहा कि देश में पढ़े लिखे युवा सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण सुसाइड कर रहे हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित SC-ST बिजनेस कॉन्क्लेव एंड एक्सपो (SC-ST Business Conclave and Expo ) के मंच से बोलते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि नौकरियों की प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाने वाले कई अभ्यर्थी डिप्रेशन में चले जाते हैं.

6. नोटबंदी पर केंद्र सरकार और RBI को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 9 नवंबर तक मांगा जवाब

नोटबंदी को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में कोर्ट ने केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को नोटिस जारी किया है. 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने 9 नवंबर तक यह बताने को कहा है कि किस कानून के तहत 1000 और 500 रुपए के नोट बंद किए गए थे. कोर्ट ने सरकार और RBI को हलफनामे में अपना जवाब देने को कहा है. बता दें कि 2016 में विवेक शर्मा ने याचिका दाखिल कर सरकार के नोटबंदी के फैसले को चुनौती दी थी.

0

7. केरल मानव बलि केस में चौंकाने वाले खुलासे

केरल (Kerala) में एक दंपत्ति ने जल्दी अमीर बनने के लिए "मानव बलि" (Kerala Killing) का सहारा लिया, पुलिस के मुताबिक इन पर दो महिलाओं की निर्मम हत्या और फिर उनके शव से मांस खाने का भी आरोप है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों रोसेलिन और पद्मा को गला घोंटने से पहले बांध दिया गया और प्रताड़ित किया गया. महिलाओं के स्तन काट दिए गए और खून बहने दिया गया. पुलिस प्रमुख ने कहा कि शवों में से एक के 56 टुकड़े कर दिए गए हैं. तीन गड्ढों से शव के अंग मिले हैं.

8. नॉर्थ कोरिया ने किया 2 स्ट्रेटजिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण

नॉर्थ कोरिया (North Korea) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक बार फिर लंबी दूरी की रणनीतिक क्रूज मिसाइलों के एक जोड़े का परीक्षण किया. जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव फिर बढ़ गया है.

इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि प्योंगयांग 2017 के बाद से अब अपना पहला परमाणु परीक्षण कर सकता है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरिया ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए कई मिसाइलें दागी हैं. जिस पर अमेरिका, जापाना, साउथ कोरिया सहित अन्य देशों ने आपत्ति जताई थी.

9. UNGA में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, वोटिंग से दूर रहा भारत

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 महीनों से युद्ध जारी है. पिछले कुछ दिनों में रूस ने और आक्रामकता दिखाई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने बुधवार को चार यूक्रेनी क्षेत्रों के रूसी कब्जे की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. कुल 143 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि पांच ने इसके खिलाफ मतदान किया. भारत सहित 35 से अधिक सदस्य देश इस प्रस्ताव से दूर रहे और उन्होंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. यह प्रस्ताव रूस के सुरक्षा परिषद में इसी तरह के एक प्रस्ताव को वीटो करने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें भारत ने भाग नहीं लिया था.

UNGA ने यूक्रेन के चार क्षेत्र लुहान्स्क, डोनेट्स्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन पर रूस के कब्जे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है.

10. Karwa Chauth 2022: आज सुहागिनों का व्रत करवा चौथ

करवा चौथ का व्रत गुरुवार को रखा जा रहा है. इस साल करवा चौथ व्रत रोहिणी नक्षत्र में पड़ रहा है. इस नक्षत्र को बेहद शुभ माना जाता है. करवा चौथ व्रत में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चांद के देखने के बाद ही व्रत तोड़ती हैं.

करवा चौथ के दिन मां पार्वती, भगवान शिव, कार्तिकेय एवं गणेश सहित शिव परिवार का पूजन किया जाता है. मां पार्वती से सुहागिनें अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. इस दिन करवे में जल भरकर कथा सुनी जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×