ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top-10:अतीक-अशरफ हत्या के आरोपियों की आज पेशी, सुनक की पत्नी अक्षता को नुकसान

Meta, Signal सहित कई मैसेंजिंग एप्स ने ब्रिटेक के कानून का विरोध किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेम सेक्स मैरिज (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली 15 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. 18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बिलकिस केस के 11 दोषियों को रिहा किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. बिलकिस बानो ने गुजरात सरकार पर दोषियों को वक्त से पहले रिहा करने का आरोप लगाया है. असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष ने नेशनल प्रेसीडेंट पर लगाए गंभीर आरोप.

देश और दुनिया से संबंधित 10 बड़ी खबरें पढ़ें यहां-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.बिलकिस बानो केस में गुजरात सरकार को SC की फटकार

18 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बिलकिस केस के 11 दोषियों को रिहा किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. बिलकिस बानो ने गुजरात सरकार पर दोषियों को वक्त से पहले रिहा करने का आरोप लगाया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से दोषियों की रिहाई की वजह पूछा. इसके अलावा केंद्र और गुजरात सरकार से समय से पहले रिहाई देने से जुड़ी फाइलें पेश करने को कहा है. मामले पर अगली सुनवाई 2 मई को होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर आपको इस बात ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी सत्ता का अवैध प्रयोग ना हो.

आज बिलकिस है कल कोई और होगा. यह एक ऐसा केस है, जहां एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप किया गया और उसके सात रिश्तेदारों की हत्या कर दी गई. हमने आपको (गुजरात सरकार) सभी रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा था. हम जानना चाहते हैं कि क्या आपने अपना विवेक लगाया है, अगर हां तो बताइए कि आपने किस सामग्री को रिहाई का आधार बनाया है.

2. समान लिंग विवाह मामले पर SC में आज फिर सुनवाई

19 अप्रैल यानी आज सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली 15 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. इससे पहले मंगलवार को कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें दी थीं. केंद्र सरकार ने समान लिंग को मान्यता देने का विरोध करते हुए कहा था कि हम इस मामले में उलझ रहे हैं. हम तो कह रहे हैं कि इस मामले पर सुनवाई ही ना की जाए, यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. इस पर कोर्ट ने कहा कि सुनवाई की कवायद आने वाली पीढ़ियों के लिए हो रही है. कोर्ट और संसद इस पर बाद में फैसला करेंगे.

मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने केंद्र सरकार का पक्ष रखा था. समान लिंग विवाह के पक्ष में लगाई गई, याचिकाओं की पैरवी मुकुल रोहतगी ने की थी. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली की पांच जजों की संवैधानिक बेंच कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग की पूजा की मांग पर वाराणसी कोर्ट में आज सुनवाई

बुधवार, 19 अप्रैल यानी आज ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा और राग-भोग के अधिकार से जुड़े मामले की वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे संबंधित याचिका शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दायर की थी. सिविल जज सीनियर डिविजन कुमुद लता त्रिपाठी की कोर्ट में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द की तरफ से यह वाद दाखिल किया गया था. ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग की आकृति की पूजा-पाठ, रागभोग और आरती करने की अनुमति मांगी गई है.

इसके अलावा ज्ञानवापी मामले में राखी सिंह समेत पांच महिलाओं के पूजा का अधिकार के केस पर 18 तारीख को सुनवाई होनी थी, जो टल गई और नई तारीख दे दी गई है. अब यह सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष ने नेशनल प्रेसीडेंट पर लगाए गंभीर आरोप

असम के भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) की प्रेसीडेंट अंगकिता दत्ता ने मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और बाद में कानूनी कार्यवाई की धमकी देते हुए उनके नाम नोटिस जारी किया.

उन्होंने अपने ट्वीट में श्रीनिवास को "सेक्सिस्ट" और "रूढ़िवादी" बताते हुए कहा कि मैं एक महिला लीडर हूं. अगर मैं इस तरह के उत्पीड़न से गुजरती हूं, तो अन्य महिलाओं को इसमें शामिल होने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती हूं.

उन्होंने कई महीने पहले मामले से अवगत होने के बावजूद राहुल गांधी पर कार्रवाई शुरू नहीं करने का भी आरोप लगाया.

उसने दावा किया कि वह जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू पहुंचने के दौरान राहुल गांधी से मिली थी, और श्रीनिवास द्वारा "मानसिक उत्पीड़न और भाषा के अपमानजनक उपयोग" के बारे में उससे बात की थी.

मेरी शिकायतों के बावजूद, श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच शुरू नहीं की गई है. मैं महीनों से चुप हूं और उनके खिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रही हूं, फिर भी कोई दिलचस्पी नहीं लेता है. श्रीनिवास अपने पीआर की आड़ में हर तरह के गलत कामों से बच रहा है.
अंगकिता दत्ता

ट्वीट्स के एक थ्रेड में उन्होंने श्रीनिवास पर "लगातार" परेशान करने और 6 महीने तक लिंग के आधार पर उसके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज

19 अप्रैल यानी आज आईपीएल के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स इन दिनों शानदार प्रदर्शन में चल रही है, टीम ने पिछले मुकाबले में गुजरात को हराया था. वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह से दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. Atiq Ahmed-Ashraf Murder: तीनों शूटरों की प्रयागराज कोर्ट में आज होगी पेशी

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के शूटरों की आज फिर होगी कोर्ट में पेशी होनी है. पेशी के लिए प्रतापगढ़ कारागार से तीनों शूटरों- लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज ले जाया जा रहा है. बता दें कि शूटरों के साथ जा रहे काफिले में 3 बोलेरो, 2 जिप्सी और 2 प्रिजनर वैन सहित करीब 60 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है.

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन कर दिया है. SIT द्वारा पूछताछ की रिमांड लेने के लिए शूटरों को कोर्ट में पेश किया जाना है. इससे पहले 16 अप्रैल को पहली बार कोर्ट के सामने तीनों शूटर पेश किए गए थे, और इस दौरान कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तीनों को प्रयागराज की नैनी जेल भेजा गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तीनों को प्रतापगढ़ जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता को 61 मिलियन डॉलर का नुकसान

ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) को 61 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. सोमवार को Infosys Ltd के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. बता दें कि अक्षता मूर्ति के पास उनके पिता एन नारायण मूर्ति के सह-स्थापित भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस में 0.94% की हिस्सेदारी है. सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद अक्षता मूर्ति को हुआ अब तक का ये सबसे बड़ा नुकसान है.

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के बाद ब्रोकरों द्वारा डाउनग्रेड का सिलसिला चलने लगा. मार्च 2020 के बाद सोमवार को Infosys के शेयरों 9.4 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अक्षता मूर्ति को हुआ नुकसान सुनक परिवार की संपत्ति का बहुत थोड़ा भाग है. बता दें कि कंपनी में अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी अभी भी 450 मिलियन पाउंड से ज्यादा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8.Meta, Signal सहित कई मैसेंजिंग एप्स ने ब्रिटेक के कानून का विरोध किया

व्हाट्सएप (WhatsApp) और अन्य मैसेजिंग सेवाएं ब्रिटेन के नए कानून में प्रस्तावित इंटरनेट सुरक्षा कानून के प्रावधानों को विरोध किया है. इस कानून के मुताबिक निजी संदेशों में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए तकनीकी कंपनियों को मजबूर किया जाएगा.

Meta स्वामित्व वाले व्हाट्सएप, सिग्नल और पांच अन्य ऐप्स ने एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किया है, जिसमें कहा गया है कि कानून "दुनिया भर के अरबों लोगों की गोपनीयता को कमजोर करने की शक्ति दे सकता है."

ब्रिटेन का ऑनलाइन सेफ्टी बिल मूल रूप से फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने के लिए सबसे कठिन नियमों में से एक बनाने के लिए डिजाइन किया गया था.

ब्रिटिश सरकार ने कहा कि बिल किसी भी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पर प्रतिबंध नहीं लगाता है और न ही इसे एन्क्रिप्शन को कमजोर करने के लिए सेवाओं की जरूरत होगी.

लेकिन यह चाहता है कि रेगुलेटर Ofcom बाल यौन शोषण सामग्री की पहचान करने के लिए प्लेटफॉर्म को मान्यता प्राप्त तकनीक का उपयोग करने, या नई तकनीक विकसित करने का प्रयास करने में सक्षम हो.

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों ने कहा कि यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में निहित नियमों के साथ मेले नहीं खाता है, जो मैसेज को केवल भेजने और रिसीव करने वाले को ही पढ़ने की छूट देता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. मानहानि के मामले में समझौते के लिए 78.75 करोड़ डॉलर देगा फॉक्स न्यूज

अमेरिका के बड़े मीडिया समूहों में एक Fox News मानहानि के एक मामले में सेटलमेंट के लिए वोटिंग टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी डोमिनियन वोटिंग सिस्टम को 78.75 करोड़ डॉलर सुलह राशि के तौर पर देगा.

मीडिया ग्रुप पर आरोप है कि उसने जानबूझकर और लापरवाही से 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के बारे में कंपनी के मशीन से संबंधित गलत दावों को प्रसारित किया.

डेलावेयर कोर्ट में मुकदमे के पहले ही दिन और जूरी के 12 सदस्यों के चयन के कुछ ही घंटों बाद आश्चर्यजनक रूप से समझौता हो गया. शाम चार बजे के आसपास कार्यवाही बंद हो गई और काफी समय बाद जज यह घोषणा करने के लिए लौटे कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक डोमिनियन के वकील जस्टिन नेल्सन ने कहा कि आज का दिन सच्चाई और लोकतंत्र के लिए जोरदार समर्थन का दिन है. झूठ के परिणाम सामने आते हैं.

हालांकि 78.75 करोड़ डॉलर की सुलह राशि डोमिनियन की मांग का लगभग आधा है, लेकिन राशि कंपनी के कुल मूल्य से अधिक है, जिसका स्वामित्व न्यूयॉर्क इक्विटी फंड के पास है.

फॉक्स ने एक बयान में कहा कि हम डोमिनियन वोटिंग सिस्टम्स के साथ अपने विवाद के निपटारे तक पहुंचने से खुश हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. यूक्रेन के पुनर्निमाण के लिए विश्व बैंक छह अरब डॉलर देने पर सहमत

यूक्रेन (Ukraine) और विश्व बैंक समूह ने चुनौतियों का मुकाबला करने और यूक्रेन के पुनर्निमाण के लिए एक विशेष कार्यक्रम पर सहमति व्यक्त की है. इसके तहत युद्ध प्रभावित देश को 6 अरब डॉलर तक का लोन देने का प्रावधान है. यूक्रेन की सरकारी प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी प्रधानमंत्री डेनिस शिम्हाल ने बताया कि इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) के जरिए जुटाई जाने वाली धनराशि का उपयोग यूक्रेन में सामाजिक और परिवहन से जुड़े बुनियादी ढांचों को बहाल करने के लिए किया जाएगा. आईबीआरडी विश्व बैंक समूह का हिस्सा है. शिम्हल ने कहा कि पुनर्निमाण कार्यक्रम इस साल स्वीकृत और लॉन्च होने वाला है.

इसके अलावा, यूक्रेन अपने ऊर्जा क्षेत्र के पुनर्निर्माण पर विश्व बैंक के साथ संयुक्त परियोजनाओं को लागू करेगा, जिसमें हीटिंग सिस्टम के साथ ही परिवहन और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र शामिल हैं. परियोजनाओं का कुल मूल्य 1.45 अरब डॉलर से अधिक आंका गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×