ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा में गाजियाबाद के कार्तिक का ''हत्यारा'' गिरफ्तार, दूसरी हत्या का भी आरोप

Toronto पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे हेट क्राइम नहीं, आरोपी के घर से मिले कई हथियार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गाजियाबाद (Ghaziabad) के कार्तिक वासुदेव (Kartik Vasudev) की कनाडा (Canada) में हत्या करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. 21 साल के कार्तिक की टोरंटो (Toranto) सबवे में 7 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. टोरंटो पुलिस के मुताबिक अभी तक जांच में हेट क्राइम जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. टोरंटो पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कार्तिक की हत्या के बाद एक और व्यक्ति की भी हत्या की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोरंटो पुलिस की मानें तो दूसरी हत्या के बाद जांच के दौरान कार्तिक की हत्या से आरोपी का कनेक्शन जुड़ा. हत्या का आरोपी रिचर्ड जोनेथन एडविन 39 साल का है और ब्लैक है. रिचर्ड टोरंटो का ही रहने वाला है. पुलिस हत्या के पीछे कोई मंशा नहीं बता रही है. आरोपी का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है. रिचर्ड के घर से कई लाइसेंसी हथियार मिले हैं.

कार्तिक के पिता ने क्विंट से क्या कहा?

कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव ने क्विंट से बातचीत करते हुए बताया-''टोरंटो पुलिस ने हमें हत्या की मंशा के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का कार्तिक से कोई संबंध भी नहीं है, लेकिन उनके पास पर्याप्त सबूत हैं कि हत्यारा रिचर्ड ही है.

क्विंट से बात करते हुए (Embed interview copy) जितेश वासुदेव ने बताया कि वो भले ही कार्तिक का शव भारत आ जाए लेकिन उनके लिए इंसाफ की लड़ाई खत्म नहीं होगी. वो टोरंटो जाकर पता करना चाहते हैं कि आखिर उनके बेटे को क्यों मारा गया. वो कार्तिक का कमरा भी जाकर देखना चाहते हैं, जिसमें वो रहता था.

''रिचर्ड ने दूसरी हत्या भी की''

टोरंटो पुलिस के मुताबिक कार्तिक की हत्या के बाद रिचर्ड ने एक और हत्या की. उसी की जांच के दौरान कार्तिक की हत्या से रिचर्ड के तार जुड़े. दूसरी हत्या के पीछे भी कोई मंशा नजर नहीं आई है.

तीन महीने पहले ही टोरंटो गया था कार्तिक

गाजियाबाद का रहने वाला कार्तिक टोरंटो में डिजिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. कार्तिक वहां पार्ट टाइम जॉब भी करता था. 7 अप्रैल को काम पर जाते हए सबवे में हत्यारे ने उसे गोली मारी. जब वो दफ्तर नहीं पहुंचा तो उसके मैनेजर उसकी पहचान एक न्यूज चैनल पर दिखाई जा रही तस्वीर से की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×