ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा:टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या, गाजियाबाद के रहने वाले थे पीड़ित कार्तिक

पीड़ित Kartik Vasudev को शेरबॉर्न स्टेशन के बाहर गोलियां मारी गईं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा के टोरंटो में पढ़ने वाले एक भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पीड़ित कार्तिक वासुदेव (Kartik Vasudev) टोरंटो की सेनेका यूनिवर्सिटी में ग्लोबल मैनेजमेंट में पहले साल के छात्र थे.

न्यूज रिपोर्टों के मुताबिक कार्तिक की हत्या शेरबॉर्न मेट्रो स्टेशन के बाहर की गई है. अब तक हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद के रहने वाले कार्तिक पढ़ाई के साथ-साथ एक मैक्सिकन रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब भी करते थे. वे शेरबॉर्न स्टेशन से अपने काम की जगह पर जाने के लिए बस ले रहे थे, तभी उनको गोलियां मारी गईं.

बताया जा रहा है कि एक रिश्तेदार जब नेट पर अन्य खबरें देख रहे थे, तभी उन्होंने इस शूटिंग की खबर में पीड़ित के तौर पर कार्तिक की पहचान की.

हमने कार्तिक से आखिरी बार गुरुवार में बात की थी, उसने हमें बताया था कि वो काम के लिए जा रहा है. लेकिन कुछ देर बाद, अगले कुछ घंटों के लिए उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. वह वहां अपने कजिन के साथ रहता है, थोड़ी देर बाद भी जब कार्तिक का पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. बाद में जब शेरबॉर्न मेट्रो स्टेशन के बाहर शूटिंग की खबर आई, तब उन्हें पता चला कि कार्तिक अब इस दुनिया में नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जितेश (कार्तिक के पिता)

परिवार के मुताबिक कार्तिक ने गाजियाबाद के डीएवी स्कूल से पढ़ाई की थी, दसवीं के बाद उन्होंने कनाडा में पढ़ने का लक्ष्य बनाया था. 21 साल के कार्तिक तीन महीने पहले ही कनाडा पहुंचे थे. कार्तिक के परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है.

पढ़ें ये भी: ऑस्कर इवेंट से 10 साल के लिए बैन हुए विल स्मिथ, क्रिस रॉक को मारा था थप्पड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×