ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन, कानपुर में ट्रेन रोकी 

देशभर के व्यापारी जीएसटी के लागू होने से खुश नहीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक तरफ सरकार जीएसटी लॉन्च करने की तमाम तैयारियां कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जीएसटी का विरोध भी हो रहा है. देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. कानपुर के कारोबारियों ने झांसी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 4102 रोककर जीएसटी का विरोध किया और पूरे दिन कानपुर बंद रखने का भी ऐलान किया है.

कानपुर में एक दिन के बंद का 50 से अधिक व्यापारी मंडल समर्थन कर रहे हैं. इस बंदी से एक दिन में 2000 करोड़ रुपए के कारोबार का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश में GST का विरोध

वहीं मध्य प्रदेश के व्यापारी भी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने एक दिन के लिए भारत बंद रखने का ऐलान किया है. इसी के मद्देनजर एमपी की राजधानी भोपाल का अधिकतर बाजार बंद है.

व्यापारियों का कहना है कि वे जीएसटी के विरोध में नहीं है, मगर इसमें कई प्रावधान ऐसे हैं जो व्यापारियों को मुसीबत में डालने वाले हैं, जैसे एक माह में तीन बार रिटर्न भरना, थोक कारोबारी का टैक्स न दिए जाने पर दोषी छोटे कारोबारी को भी मानना, सजा का प्रावधान आदि. कुल मिलाकर सात ऐसे प्रावधान है, जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं.

इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, जबलपुर से लेकर राज्य के अन्य हिस्सों में भी व्यापारी संगठनों के बंद का असर साफ नजर आ रहा है.

मुरादाबाद में विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी कई कारोबारी जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इस नई टैक्स प्रणाली को सरकार वापस ले लें.

गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन

असम के शहर गोवाहाटी में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर फॉर इंडिया (एसयूसीआई) के सदस्य सड़कों पर जीएसटी का विरोध कर रहे हैं.

आधी रात से देशभर में लागू होगा GST

देशभर में आज आधी रात से GST लागू हो जाएगा, संसद के सेंट्रल हॉल में खास तैयारी की जा रही है. इस खास मौके पर फिल्म से लेकर उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. इस भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है.

प्रोग्राम रात 10:45 से शुरू होगा, सबसे पहले जीएसटी पर 10 मिनट की एक फिल्म दिखाई जाएगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली लोगों को संबोधित करेंगे उसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का भी भाषण होगा. इसके साथ ही देश में जीएसटी व्यवस्था शुरू हो जाएगी.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×