ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों के भारत बंद से आज कई ट्रेनें रद्द, रूट भी डायवर्ट

सरकार और प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के बीच अब तक की बातचीत नाकाम रही है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है जिसके चलते कई ट्रेंन रद्द करनी पड़ी हैं तो कुछ का रूट डायवर्ट करना पड़ा है. घर से यात्रा पर निकले से पहले आप एक बार चेक करके निकले. इन ट्रेनों को किया गया रद्द.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) स्पेशल ट्रेन
  • बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (02925) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में टर्मिनेट होगी.
  • कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट होगी.
  • अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
  • डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (05933) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट होगी
  • जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (04651) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट हो
  • अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (04652) स्पेशल ट्रेन 9 दिंसबर को अंबाला से ही शुरू होगी.
  • कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (02357) स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर को अंबाला में टर्मिनेट होगी.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जनता से आज बुलाए गए ‘भारत बंद’ को अपना समर्थन देने की अपील की है. ये संगठन तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. सरकार और प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के बीच अब तक की बातचीत नाकाम रही है और छठे दौर की बातचीत बुधवार को होनी है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: आज बुलाए गए ‘भारत बंद’ से जुड़ी हर बड़ी बात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×