भारत बायोटेक(Bharat Biotech) ने 8 जनवरी शनिवार को बताया कि कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन की बूस्टर डोज (Covaxin booster jabs) के परीक्षण ने बिना किसी गंभीर प्रतिकूल घटना के दीर्घकालिक सुरक्षा का प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत बायोटेक ने दावा किया कि कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने वाले 90 फीसदी प्राप्तकर्ताओं में कोरोना के खिलाफ लड़ने योग्य एंटीबाडी प्रतिक्रिया देखी गई है.
भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्ण एला ने कहा ‘‘परीक्षणों के परिणाम कोवैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर मुहैया कराने के हमारे लक्ष्य को मजबूत आधार प्रदान करते हैं. वयस्कों, बच्चों को दो प्राथमिक खुराक और बूस्टर खुराकों के साथ ही कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक टीके का निर्माण करने का हमारा लक्ष्य पूरा हो गया है.’’
भारत बायोटेक ने बताया है कि सामने आ रहे आंकड़ो के मुताबिक भारत बायोटेक का विश्वास है कि सुरक्षा के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए तीसरी खुराक लाभकारी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)