त्रिपुरा (Tripura) में राइट विंग के लोगों ने शुक्रवार (4 अगस्त) को मुस्लिम लड़कियों को हिजाब (Hijab) पहनकर स्कूल में प्रवेश करने से रोका. इस पर आपत्ति जताने वाले एक मुस्लिम लड़के की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने कहा कि 10वीं क्लास के छात्र को स्कूल के सामने खींचकर पीटा गया, जबकि स्कूल का कोई भी टीचर उसके बचाव में नहीं आया. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध में सड़कें जाम कर दीं.
खबरों के मुताबिक, हमलावर बाहरी लोग थे और कथित तौर पर उनका स्कूल से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं था. इस घटना के बाद से बिशालगढ़ जिला सेफाइजाला में तनाव का महौल बना हुआ था. पुलिस के अनुसार अब स्थिति नियंत्रण में हैं.
स्कूल प्रशासन ने क्या कहा?
स्कूल प्रशासन ने बताया पूर्व छात्रों का एक समूह जिन्होंने खुद को एक हिंदूवादी संघठन विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा हुआ बताया था. वे स्कूल आए और स्कूल परिसर में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई और हिजाब को स्कूल नियमों का उल्लंघन बताते हुए प्रधानाध्यापक से इस पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया.
क्योकि ऐसे नियमों के बारे में सरकार की तरफ से कोई साफ निर्देश नहीं थे इसलिए प्रिंसिपल ने मौखिक रूप छात्राओं को हिजाब ना पहन के स्कूल आने को कहा था.
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा?
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि यह कोई सांप्रदायिक मुद्दा नहीं है, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इसके बारे में सूचना दी गई है. हमने मामला दर्ज कर लिया है. हम इसकी जांच कर रहें है, और हमने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी दी गई है.
यहां हिंदू-मुस्लिम मिलीजुली आबादी रहती है. तनाव को देखते हुए हमने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती किया है और स्कूल की क्लासेस को स्थिति सामन्य होने तक सस्पेंड कर दिया है.
आगे कहा कि राज्य के अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और मुद्दे को सुलझाने और क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)