अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहा है. अमेरिका ने पाकिस्तान पर भी दबाव बनाया है. उसे आतंक को काबू करना होगा. आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा. आतंक के खिलाफ भारत के अभियान की इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हर देश को खुद को सुरक्षित करने का अधिकार है. हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के अच्छे संबंध हैं.
ट्रंप बोले, हमने बगदादी का खात्मा किया
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है. अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं. उन्होने कहा
पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. उम्मीद है कि इसकी बदौलत पाकिस्तान आतंक पर काबू पाने में कामयाबी हासिल करेगा. पाकिस्तान के साथ अमेरिका के साथ अच्छे संबंध है. इससे वहां आतंक को काबू पाने में मदद मिलेगी.
आतंक के मामले में ट्रंप के भाषण में पाकिस्तान के जिक्र को भारत की बड़ी कूटनीतिक मानी जा रही है. हालांकि ट्रंप ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के अच्छे संबंध है. वैसे वह यह बताना नहीं भूले कि आतंक के मामले में पाकिस्तान पर अमेरिका का भारी दबाव भी है.
भारत के साथ पाकिस्तान न जाने वाले ट्रंप तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के ऐसे तीसरे राष्ट्रपति हैं जो भारत आए लेकिन पाकिस्तान नहीं गए. इससे पहले बिल क्लिटंन हों या जॉर्ज बुश भारत आने के बाद वापसी के वक्त वे पाकिस्तान जरूर गए.जिमी कार्टर, बराक ओबामा ट्रंप ऐसे राष्ट्रपति हैं जो भारत आकर पाकिस्तान नहीं गए. इस लिस्ट में अब डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम जुड़ गया. ट्रंप को मिलाकर अमेरिका के आठ राष्ट्रपति भारत आ चुके हैं.
2006 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश भारत आए थे . उस वक्त मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. बुश ने दौरे की शुरुआत अफगानिस्तान से की, इसके बाद वे नई दिल्ली आए, फिर वापसी में पाकिस्तान गए. बराक ओबामा दो बार भारत दौरे पर आए, लेकिन वे कभी पाकिस्तान नहीं गए. बराक ओबामा पहली बार 6 नवंबर को भारत आए, भारत से वे अफगानिस्तान गए, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)