ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में राम मंदिर के लिए ट्रस्ट, PM मोदी का संसद में ऐलान 

ट्रस्टियों में एक दलित समुदाय से

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम ने कहा है कि राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने ट्रस्ट निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. इसका नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में किया ऐलान

पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन दी जाएगी.पीएम ने कहा कि भारत में मुस्लिम, हिंदू, ईसाई, बौद्ध, पारसी जैन सभी एक परिवार के सदस्य हैं. हर परिवार के लिए विकास होना चाहिए. हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति पर चल रही है ताकि हर कोई खुश रहे.

पीएम मोदी ने कहा, ‘ कोर्ट के फैसले के मुताबिक अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला का अधिकार है. कैबिनेट की बैठक में एक खास फैसला लिया गया. राम जन्मभूमि में मंदिर के निर्माण के लिए योजना तैयार की गई है.’

कैबिनेट ने दी राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट से राम मंदिर ट्रस्ट को मंजूरी मिल गई . इसका ऐलान संसद में पीएम मोदी ने किया. पीएम मोदी ट्रस्ट के सदस्यों के नाम का भी ऐलान कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 87 दिन बाद इसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है.

उन्होंने कहा, 'श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. वहां भव्य और दिव्य मंदिर बनेगा. अयोध्या में 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी जाएगी. सरकार ने एक और फैसला किया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को करीब 67 एकड़ जमीन दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 ट्रस्टियों में एक दलित समुदाय से: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिनमें एक दलित समुदाय से होगा. शाह ने मोदी को ये ‘अभूतपूर्व फैसला’ लेने के लिए बधाई भी दी. गृह मंत्री ने कहा कि ट्रस्ट मंदिर से जुड़ा हर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ जमीन ट्रस्ट को ट्रांसफर की जाएगी. शाह ने कहा कि

मुझे यकीन है कि लाखों लोगों का सदियों का इंतजार जल्द खत्म होगा और वो भगवान श्रीराम को उनकी जन्मभूमि पर बने मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित कर पाएंगे.
अमित शाह, गृह मंत्री

सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. राम मंदिर ट्रस्ट में दिगंबर अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान तीनों से एक-एक सदस्य को शामिल किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×