ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कस्टडी में मौत: CB-CID ने सब इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस कस्टडी में हुई बाप-बेटे की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस केस को हाथ में लेते ही सीबी सीआईडी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर रघु गणेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को इससे पहले सस्पेंड किया गया था. इसके अलावा कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 4 पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयराज (58) और उनके बेटे इमैनुएल बेनिक्स (31) को 19 जून को सिर्फ इसलिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, क्योंकि उन्होंने तय समय पर अपनी दुकान बंद नहीं की थी. इसके बाद आरोप है कि दोनों को रातभर पुलिस स्टेशन में पीटा गया, पुलिस ने उनके साथ यौन हिंसा भी की.

इस केस को राज्य सरकार ने सीबी सीआईडी के हवाले कर दिया था. जिसके बाद अब पहले ही दिन 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट की बेंच ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद कहा था कि ये आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए पर्याप्त है.
0

जयराज और उनके बेटे इमैनुएल बेनिक्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों की मौत अंदरूनी और गहरी चोट लगने से हुई है.

सीसीटीवी गायब, डंडों पर खून के निशान

बताया गया है कि सथनकुलम पुलिस स्टेशन जहां इन दोनों बाप-बेटे को लाया गया और टॉर्जर किया गया वहां की सीसीटीवी फुटेज को भी डिलीट कर दिया गया. मद्रास हाईकोर्ट में दायर जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. 19 जून से पुलिस स्टेशन की कोई भी सीसीटीवी फुटेज मौजूद नहीं है. जिस दिन जयराज और बेनिक्स को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था.

मजिस्ट्रेट ने हाईकोर्ट को जो रिपोर्ट सौंपी है उसके मुताबिक पुलिस स्टेशन के एक कॉन्स्टेबल ने पूरी घटना को बयां किया है. कॉन्स्टेबल अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए थे और जो कुछ हुआ वो लोग बताने से बच रहे थे. महिला पुलिसकर्मी ने पहचान छुपाए रखने की शर्त पर बताया कि कैसे जयराज और बेनिस को रात भर पीटा गया और लाठियों-टेबल पर खून के धब्बे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×