तमिलनाडु में बाप-बेटे की पुलिस कस्टडी में पिटाई के बाद मौत के मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. जयराज और बेनिक्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच के सामने पेश किया गया. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों बाप-बेटे की मौत अंदरूनी और गहरी चोट लगने से हुई है. इस रिपोर्ट को देखने के बाद मामले की सुनवाई कर रहे जजों का मानना है कि ये आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए एक सबूत है.
CBI करेगी जांच
बता दें कि तय वक्त के मुताबिक दुकान बंद नहीं करने को लेकर पुलिस ने दोनों बाप और बेटे को हिरासत में लिया था और आरोप है कि पुलिस ने रातभर उन्हें जमकर टॉर्चर किया, जिसके बाद दोनों की ही मौत हो गई.
मद्रास हाईकोर्ट के बेंच ने तिरुनेल्वेली के आईजी से कहा कि जब तक इस मामले को सीबीआई अपने हाथों में लेती है तब तक वो खुद इसे देखें.
कोर्ट ने कहा कि इस केस की जांच में किसी भी तरह की देरी से सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. कोर्ट ने राज्य सरकार से भी इस मामले में शुक्रवार 12 बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
बता दें कि सोमवार को तमिलनाडु सरकार ने इस केस को पुलिस से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था. इस घटना के बाद थूथुकुडी के एसपी को पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह एस जयकुमार ने चार्ज संभाला था.
पुलिस स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज गायब
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सथनकुलम पुलिस स्टेशन जहां इन दोनों बाप-बेटे को लाया गया और टॉर्जर किया गया वहां की सीसीटीवी फुटेज को भी डिलीट कर दिया गया है. मद्रास हाईकोर्ट में दायर जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. 19 जून से पुलिस स्टेशन की कोई भी सीसीटीवी फुटेज मौजूद नहीं है. जिस दिन जयराज और बेनिक्स को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था.
इस जांच रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की. जब एक पुलिस कॉन्स्टेबल को सबूत के तौर पर उसका डंडा सौंपने को कहा गया तो उसने दीवार पर चढ़कर छलांग लगा ली और वहां से भाग गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)