तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस कस्टडी में बाप-बेटे की मौत के मामले में आरोपी सब-इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की खुशी में सतानकुलम के लोगों ने पटाखे फोड़े. सीबी-सीआईडी ने बुधवार को आरोपी सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश को गिरफ्तार किया और इसके बाद तीन गिरफ्तारियां और हुईं. आरोपी को इससे पहले सस्पेंड किया गया था.
सतानकुलम, थूथुकुडी से सामने आए वीडियो में स्थानीय निवासी पटाखे जलाते देखे जा सकते हैं. न्यूज एजेंसी, ANI के मुताबिक, ऐसा लोगों ने सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश की गिरफ्तारी के बाद किया.
बाप-बेटे की कस्टडी में मौत मामले में अब तक 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सब-इंस्पेक्टर रघु गणेश, सब-इंस्पेक्टर बालाकृष्ण, कॉन्सटेबल मुथूराज और मुरुगन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, गुरुवार को सीबी-सीआईडी ने इंसपेक्टर श्रीधर को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला?
जयराज (58) और उनके बेटे इमैनुएल बेनिक्स (31) को 19 जून को पुलिस ने सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया था, क्योंकि उन्होंने तय समय पर अपनी दुकान बंद नहीं की थी. इसके बाद आरोप है कि दोनों को रातभर पुलिस स्टेशन में पीटा गया, पुलिस ने उनके साथ यौन हिंसा भी की.
इस केस को राज्य सरकार ने सीबी सीआईडी के हवाले कर दिया था. जिसके बाद अब पहले ही दिन 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट की बेंच ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद कहा था कि ये आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के लिए पर्याप्त है.
जयराज और उनके बेटे इमैनुएल बेनिक्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों की मौत अंदरूनी और गहरी चोट लगने से हुई है.
दोषियों को सख्त सजा की मांग
पुलिस कस्टडी में बाप-बेटे की मौत के बाद पूरे तमिलनाडु में लोग इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दोषियों के खिलाफ सजा की मांग की है.
रजनीकांत ने कहा कि जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने इन्कॉयरी के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ बर्ताव किया, वो शॉकिंग है. इस मामले से जुड़े सभी अधिकारियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)