कद कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म देखने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. और कुछ लोग कश्मीरी पंडितों की तकलीफ को देखकर आपने आंसुओ को रोक नहीं पा रहे हैं. इस बीच, लेखक और जानी मानी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर एक बयान देखकर विवाद खड़ा कर दिया है. ट्विंकल खन्ना को एक प्रमुख दैनिक अखबार के लिए रविवार के कॉलम में फिल्म का मजाक उड़ाने को लेकर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जवाब देते हुए कहा है कि मैम आप बहुत लेट हो गई हैं.
3 अप्रैल को प्रकाशित किए अपने व्यंग्यपूर्ण कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने मजाक करते हुए लिखा कि वह भी 'नेल फाइल्स' के नाम से फिल्म बनाने के बारे में सोच रही हैं. जो थोड़ी सी विवेक अग्निहोत्री की हाल ही रिलीज हुई फिल्म कश्मीर फाइल्स से प्रेरित है.
'मिसेज फनीबोन्स के तहत ट्विंकल खन्ना ने लिखा की संभावित फिल्म नेल फाइल्स' एक विनाशकारी मैनिक्योर पर आधारित हो सकती है, जो सांप्रदायिकता के ताबूत में आखिरी कील ठोकने से कहीं ज्यादा बेहतर है.
अशोक पंडित ने दिया जवाब
फिल्म निर्देशक अशोक पंडित ने ट्विंकल खन्ना को जवाब देते हुए ट्वीट किया -'मैम आप बहुत लेट हो गई हैं. कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ने पहले ही सांप्रदायिकता के ताबूत में #IslamicTerrorism की कील ठोक दी है. आपसे निवेदन करता हूं कि 7 लाख कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के प्रति इतना असंवेदनशील ना हों.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह ऐसा कहने में बेधड़क और असंवेदनशील लगती हैं. बॉलीवुड की सारी बिरादरी उथली और नैतिकता से रहित है."
ट्विंकल खन्ना का यह बयान उनके पति और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा फिल्म की सफलता पर द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक को बधाई देने के बाद आई है. अक्षय ने लिखा था ”द कश्मीर फाइल्स में आपकी परफॉरमेंस के बारे में बेहद शानदार चीजें सुनने को मिल रही हैं अनुपम खेर. बड़ी संख्या में लोगों को सिनेमाघरों में वापस लौटते देखकर अच्छा लग रहा है. जल्द ही फिल्म देखने की उम्मीद करता हूं. जय अम्बे”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)