फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 'The Kashmir Files' और उसके निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) दोनों ही फिल्म के रिलीज से पहले से ही हर जगह चर्चा का विषय बने हुए हैं.
अब न्यूजीलैंड सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने फिल्म की रिलीज के समर्थन में कहा है कि देश में फिल्म को रिलीज नहीं होने देना न्यूजीलैंड वासियों की आजादी पर हमला है.
उन्होंने कहा, "सभी तरह का आतंकवाद (फिर चाहे उसका सोर्स कहीं भी हो) सामने आना चाहिए और उसका विरोध होना चाहिए. इस तरह की सेंसरशिप न्यूजीलैंड वासियों और दुनियाभर के लोगों की आजादी पर एक और हमले के बराबर होगा."
पीटर्स ने फेसबुक पर पोस्ट किया-
"यह फिल्म 1990 में कश्मीर में हिंदुओं की एथनिक क्लिंजिंग के इर्द गिर्द सच्ची घटनाओं के बारे में है और आज 32 साल बाद करीब 4 लाख कश्मीरी पंडित निर्वासन में हैं. इस फिल्म को सेंसर करना न्यूजीलैंड में 15 मार्च को हुए अत्याचारों की जानकारी या तस्वीरों को सेंसर करने या 9/11 को हुए हमले के सभी तस्वीरों को हटाने के समान है."पूर्व उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. न्यूजीलैंड में रहने वाले कुछ लोगों ने फिल्म के कंटेंट को लेकर आपत्ति दर्ज की है, जिसके बाद न्यूजीलैंड सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है.
भारत में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को ए (A) केटेगिरी का प्रमाण पत्र दिया है जिसके अनुसार 16 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को ही फिल्म देखने की अनुमति होगी. हालांकि अब बोर्ड इस प्रमाणन की समीक्षा करना चाहता है.
न्यूजीलैंड में क्यों लगी रिलीज पर रोक
फिल्म को लेकर समाज में दो गुट बन गए हैं एक गुट वो जो फिल्म की सरहाना कर रहा है और दूसरा गुट वो जो फिल्म का विरोध कर रहा है. फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने न्यूजीलैंड में रहने वाले भारतीयों से एक ट्वीट के जरिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के कदम का एकजुट होकर विरोध करने की अपील की है.
उन्होंने कहा-
कुछ साम्प्रदायिक समूह न्यूजीलैंड के सेंसर पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए दबाव डालने का प्रयास कर रहे हैं, 'द कश्मीर फाइल्स' सभी भारतीयों से अनुरोध करती है कि वे एकजुट होकर कट्टरपंथीयों द्वारा अपनाए जा रहे इस अलोकतांत्रिक रणनीति का अत्यंत विनम्रता के साथ विरोध करें और इस फिल्म को मानवता के खातिर जारी करें.विवेक रंजन अग्निहोत्री
बता दें कि फिल्म की रिलीज को लेकर भारतीयों द्वारा ऑनलाइन याचिका की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)